आमिर खान स्टारर दंगल फेम गर्ल जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने के फैसले के साथ ही सबको चौंका दिया है. कई फिल्मी सितारों और फैंस ने उनके इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. अब उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस मामले में अपनी बात रखी है. जायरा ने हाल ही में फिल्म दि स्काई इज़ पिंक की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वे प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ दिखेंगी. अगर जायरा अपने फैसले पर बरकरार रहती हैं तो दि स्काई इज पिंक उनके करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स की पूरी टीम ने उनके फैसले पर एक स्टेटमेंट जारी किया है.
फिल्म के प्रोडयूसर्स रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी ने एक स्टेटमेंट जारी किया कि जायरा शूटिंग के दौरान पूरी तरह से प्रोफेशनल रही हैं और वे जायरा को सपोर्ट करते हैं. इस स्टेटमेंट में लिखा था - जायरा एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं और हम लकी हैं कि उन्होंने इस फिल्म में आयशा चौधरी का किरदार निभाया है. वो इस शूट के दौरान पूरी तरह से प्रोफेशनल रही हैं. ये उनका पर्सनल फैसला है जो उन्होंने लंबे सोच विचार के बाद लिया है और हम इस फैसले में हमेशा उनके साथ बने हुए हैं.
जायरा ने अपने फैसले में कहा था कि शायद मैं इस इंडस्ट्री में फिट हूं लेकिन मैं यहां खुश नहीं हूं. मुझे एहसास है कि मैं अपने धर्म और अपनी आत्मा से कनेक्शन खत्म करती जा रही हूं और इसलिए मैं ये फैसला ले रही हूं. जायरा इससे पहले सीक्रेट सुपरस्टार में दिखाई दी थीं. ये विडंबना है कि वे इस फिल्म में एक ऐसी म्यूजिक आर्टिस्ट के किरदार में नजर आईं थी जो धर्म की बंदिशों को तोड़कर नाम कमाने में सफल रही थीं. वे प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ फिल्म दि स्काई इज़ पिंक में काम करने जा रही हैं.
aajtak.in