जाति की राजनीति का मसीहा विश्वनाथ प्रताप सिंह

कुछ लोग वी.पी. सिंह को सामाजिक न्याय का मसीहा मानते थे. वे खुद को भी इसी रोशनी में देखते थे.

Advertisement
विश्वनाथ प्रताप सिंह विश्वनाथ प्रताप सिंह

मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

आधुनिक भारत के निर्माता/ गणतंत्र दिवस विशेष

कुछ लोग वी.पी. सिंह को सामाजिक न्याय का मसीहा मानते थे. वे खुद को भी इसी रोशनी में देखते थे.

कई लोग मानते थे कि वे एक शातिर नेता से ज्यादा कुछ नहीं थे क्योंकि उन्होंने अपना अस्तित्व बचाने के लिए बोतल से जिन्न को बाहर तो निकाल दिया लेकिन उसे वापस भीतर नहीं डाल सके.

Advertisement

उनका फैसला उनके भी बाद आने वाली तमाम सरकारों को सालता रहा जब तक कि तमाम पार्टियां सैद्धांतिक रूप से देश की आबादी में 52 फीसदी हिस्सा रखने वाले पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की अपरिहार्यता को लेकर रजामंद नहीं हो गईं.

बाद में उन्होंने खालिस पूरबिया शैली में मजाकिया टिप्पणी की थी, ''गोल कर दिया पर टांग टूट गई.'' उनकी राजनीति ने बाद में आने वाली सरकारों और गठबंधनों की दिशा तय कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement