टैरो टिप्स 26 जुलाई 2020: कन्या राशि के लोगों की डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय से संतुष्टि मिलेगी. आज के दिन किसी समस्या का अंत होगा. जबकि धनु राशि के लोगों को आर्थिक हानि हो सकती है. किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. हताशा हो सकती है, हालांकि कारोबार ठीक चलेगा. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए टैरो टिप्स.
> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (Eight of wands)- किसी प्रकार का धन लाभ होगा. मेहनत का फल मिलेगा और कार्य पूर्ण होंग. मित्रों तथा संबंधियों की सहायता करने से मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार ठीक रहेगा.
उपाय: ताम्बे के लोटे से सूर्य को जल दें.
> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृष राशि (Seven of cups)- आत्मसम्मान बना रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. कोई बड़ा काम करने का मन करेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. आज के दिन व्यस्तता रहेगी.
उपाय: गुड़ का दान करें.
> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (The chariot)- यात्रा लाभदायक रहेगी. उपहार मिल सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. समय की अनुकूलता को समझें. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. घर में प्रसन्नता रहेगी.
उपाय: आदित्य स्त्रोत्र का पाठ करें.
> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क राशि (The Sun)- व्यापार और व्यवसाय लाभदायक रहेगा. स्वाभिमान बना रहेगा और काम में मन लगेगा. नौकरी में तरक्की का योग है. खान-पान में लापरवाही न करें. विद्यार्थियों का पढ़ाई पर फोकस बढ़ेगा.
उपाय: लाल चंदन से तिलक करें.
> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (Page of cups)- नए संबंध बनाने से पहले विचार कर लें. अपरिचितों पर अधिक भरोसा ठीक नहीं है. फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. आर्थिक तंगी रहेगी. नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेंगी.
उपाय: ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.
> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (Queen of swords)- डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय से संतुष्टि मिलेगी. आज के दिन किसी समस्या का अंत होगा.
उपाय: लाल पुष्प वाले पौधों को जल दें.
> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (The hermit)- अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी और सत्संग का लाभ प्राप्त होगा. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी. चिंता में कमी रहेगी. व्यापार-व्यवसाय में लाभ मिलेगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.
उपाय: ॐ आदित्याय नमः का 108 बार जाप करें.
> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (The magician)- योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर सुधार या परिवर्तन हो सकता है. मित्रों तथा संबंधियों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. काम में मन लगेगा.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः का जाप करें.
> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (king of cups)- आर्थिक हानि की आशंका है. किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. हताशा हो सकती है, हालांकि कारोबार ठीक चलेगा.
उपाय: अनार का दान करें.
> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (knight of swords)- शैक्षणिक व शोध के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. किसी उत्सव में भाग लेने का मौका मिल सकता है. आज के दिन आपको मान-सम्मान मिलेगा. किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.
उपाय: नमः शिवाय का पाठ करें
> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुम्भ राशि (Nine of cups)- जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार में लाभ मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. आज के दिन आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.
> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि ( The lovers)- भूमि व भवन संबंधी क्रय-विक्रय की योजना बनेगी. परीक्षा व प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.
उपाय: लाल चंदन डालकर सूर्य को जल दें.
राशिफल 26 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल, जानें अपनी राशि का हाल
भावना शर्मा