टैरो टिप्स 28 जुलाई 2020: कन्या राशि के लोगों को गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. नया काम करने का मौका मिलेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. जोखिम न लें. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. किसी बड़ी समस्या का निवारण होगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा. व्यस्तता रहेगी. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए सफलता पाने के टैरो टिप्स.
> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (Knight of pentacles)- ईमानदारी से काम में सराहना मिलेगी, नौकरी में यश मिलेगा. घर और बाहर में पूछ-परख होगी. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. साझेदारी सफल रहेगी. लाभ होगा.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.
> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृष राशि (Queen of swords)- कारोबार में तरक्की होगा. नए रिश्तों की शुरुआत संभव है. थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. कोई नया तथा बड़ा कार्य करने का मन बनेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. निवेश शुभ फल देगा.
उपाय: लाल चन्दन से तिलक करें.
> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (Ace of cups)- इंटरव्यूज देने की शुरुवात हो सकती है. रिश्तों में सुधर होगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन संबंधी परेशानी दूर होगी. अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त होगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. नौकरी में कोई नया कार्य कर पाएंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न व संतुष्ट रहेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.
उपाय: हनुमान मंदिर के शिखर के दर्शन करें.
राशिफल 28 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा समय, सिंह राशि वालों को उठानी पड़ सकती है हानि
> Tarot Tips For Cancer Horoscopeकर्क राशि (The chariot)- आलस्य न करें. पुराने काम फिर से शुरू हो सकते हैं. यात्रा में सामान का ध्यान रखें. गलतफहमी से विवाद हो सकता है. भावनाओं पर काबू रखें. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.
उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.
> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (The lovers)- साझेदारी से लाभ होगा. यात्रा लाभदायक रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. शत्रुओं का प्रभाव होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. नया काम मिल सकता है. घर-बाहर सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी.
उपाए: बजरंग बाण का पाठ करें.
> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (The magician)- गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. नया काम करने का मौका मिलेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. जोखिम न लें. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. किसी बड़ी समस्या का निवारण होगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा. व्यस्तता रहेगी.
उपाय: हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
आर्थिक राशिफल: मीन राशि वालों को मिलेगा भरपूर धन लाभ, इन 4 राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च
तुला राशि (Five of wands)- सहयोगियों से लाभ होग. दाम्पत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. कोई शारीरिक कष्ट संभव है.
उपाय: घर के दक्षिण दिशा में लैवेंडर एसेंस का प्रयोग करें.
> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (Eight of cups)- विरोधियों से सावधान रहें. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. आय में निश्चितता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. जल्दबाजी न करें. विद्यार्थियों का फोकस बढ़ेगा.
उपाय: सुन्दर काण्ड का पाठ करें.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 28 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल
> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (Four of swords)- आर्थिक समस्या का समाधान निकलेगा. सब कुछ ठीक होने के उपरांत भी हताशा का अनुभव होगा. भागदौड़ अधिक होगी. किसी व्यक्ति से विवाद के कारण क्लेश हो सकता है. कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल रहेंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा.
उपाय: शिवाष्टक का पाठ करें.
> Tarot Tips For capricorn Horoscopeमकर राशि (Page of swords)- नीतिगत फैसला लें, कोर्ट कचहरी के मामले हित में होंगे. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. रोजगार में वृद्धि होगी. कोई नया काम मिल सकता है. रिश्तों में अनबन संभव है.
उपाय: राधा कृष्णा को पीले पुष्प अर्पित करें.
> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुम्भ राशि (The jugdement)- व्यापार में लाभ होगा. आंखों को चोट से बचाएं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आय में वृद्धि होगी. कानूनी अड़चन दूर होगी और स्थिति अनुकूल रहेगी. विवेक से कार्य करें. लाभ में वृद्धि होगी. नौकरी में मातहतों का साथ मिलेगा.
उपाय: पुरुष हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और महिलाएं लड्डू का भोग लगाएं.
टैरो राशिफल 28 जुलाई: मेष राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल, तुला राशि वालों के काम में आएगी अड़चन!
> Tarot Tips For Pisces Horoscopeमीन राशि (The hermit)- रोजगार में सुधार के योग हैं. कोई सरकारी समस्या सुलझ सकती है. जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. वाहन व मशीनरी के कार्य में सावधानी रखें. व्यापार ठीक चलेगा.
उपाय: हनुमान बाहुक का पाठ करें.
भावना शर्मा