सुप्रीम कोर्ट से वकील प्रशांत भूषण को राहत, गुजरात पुलिस को नोटिस

सेना के एक सेवानिवृत जवान जयदेव जोशी की शिकायत पर गुजरात के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में उन धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सरकारी आदेशों पर बेवजह टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (फाइल फोटो) वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

  • गुजरात के भक्तिनगर में दर्ज हुआ केस
  • धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के खिलाफ गुजरात पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. साथ ही पुलिस को नोटिस जारी करके दो हफ्ते जवाब मांगा गया है. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद प्रशांत भूषण को अब गुजरात पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी.

Advertisement

सेना के एक सेवानिवृत जवान जयदेव जोशी की शिकायत पर गुजरात के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में उन धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सरकारी आदेशों पर बेवजह टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा था कि जब जबरन लॉकडाउन के कारण देश को करोड़ों का नुकसान हुआ, तो सरकार दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत धारावाहिकों का प्रसारण शुरू कर लोगों को अफीम खिला रही है. इस टिप्पणी के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी और आगे की कार्रवाई की जा रही थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

इस बीच गुजरात में दर्ज एफआईआर के खिलाफ प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसपर आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को राहत देते हुए गुजरात पुलिस को नोटिस जारी किया है. गुजरात पुलिस को दो हफ्ते के अंदर नोटिस का जवाब देना है. फिर मामले में सुनवाई होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement