बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा की खुशी का इनदिनों ठिकाना नहीं है. कपिल पहली दफा पिता बन कर बेहद खुश हैं और उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. सोशल मीडिया पर तो उन्हें विश किया ही जा रहा है इसी के साथ उनके करीबी और दोस्त कपिल के घर भी उन्हें बधाई देने और बेबी गर्ल का दीदार करने पहुंच रहे हैं. हाल ही में कॉमेडियन सुदेश लहरी कपिल के घर पहुंचे और बेबी गर्ल के साथ तस्वीर भी शेयर की.
सुदेश ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें वे अनायरा को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अनायरा आराम फरमाते हुए बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. सुदेश ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'कपिल के घर आई एक नन्हीं परी'. कपिल शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले बेटी अनायरा और वाइफ गिन्नी चतरथ संग तस्वीरें शेयर की थीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. कपिल ने कैप्शन में लिखा था- 'हमारे जिगर का टुकड़ा अनायरा शर्मा से मिलिए.' बेटी की तस्वीर शेयर करने की देरी ही थी कि कपिल की पोस्ट पर बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा. रणवीर सिंह से लेकर नेहा कक्कड़ तक ने कपिल को पापा बनने की शुभकामनाएं दीं.
कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनना चाहती हैं शहनाज गिल, पिता ने किया खुलासा
कपिल शर्मा शो: सालों से अर्चना पूरन सिंह के कर्जदार थे जैकी श्रॉफ, लौटाए पैसे
कॉमेडी शो के अलावा फिल्मों में भी किया है सुदेश ने काम
सुदेश लहरी की बात करें तो कॉमेडियन ने कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज जैसे टीवी शोज में काम किया है. इसके अलावा वे जय हो, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में भी काम किया है. सुदेश के पिछले शो की बात करें तो वे कृष्णा अभिषेक, अली असगर, संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा जैसे कलाकारों के साथ कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी में नजर आए थे.
aajtak.in