स्टीव स्मिथ ने कोहली को बताया सर्वश्रेष्ठ, करते हैं उनकी कॉपी

स्मिथ ने बताया कि मैं विराट कोहली के खेल को कॉपी करने की कोशिश करता हूं.

Advertisement
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आखिरकार भारतीय कप्तान विराट कोहली से अपनी मैदानी भिड़ंत को भुलाकर उनकी तारीफ की है.

स्टीवन स्मिथ ने हाल ही में cricket.com.au को दिए एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली को रखा है. स्मिथ ने इन बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स को शामिल किया है.

Advertisement

स्मिथ ने कहा, 'मैं दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ि‍यों देखकर कभी-कभी उनकी तरह बल्‍लेबाजी करने की कोशिश करता हूं. विराट कोहली जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों की गेंद पर ऑफ साइड में शॉट लगाते हैं, उससे मैंने उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश की है.'

ICC की एक गलती से छिन गई थी PAK की कुर्सी, अब मिली

स्मिथ ने यह भी कहा कि वह कोहली को कॉपी करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं स्पिन गेंदबाजों को खेलने के लिए विराट कोहली के खेल को कॉपी करने की कोशिश करता हूं.

स्मिथ ने केन विलियमसन को लेकर कहा कि केन बल्लेबाजी के दौरान काफी शांत रहते हैं और ज्यादा लेट कट खेलने पर निर्भर रहते हैं. वह तेज गेंदबाजों को काफी अच्छे तरीके से खेलते हुए नजर आते हैं और मैं इन शॉट्स को खेलने की कोशिश करता हूं.

Advertisement

एबी डीविलियर्स को लेकर स्मिथ ने कहा कि किसी गेंदबाज की अंदर आती हुई गेंद को एबी बहुत आसानी से खेलते हैं और मैं भी यही कोशिश करता हूं कि शरीर पर आती हुई गेंद को इसी तरीके से खेलूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement