मंजरी के विवाद पर अखिलेश का ट्वीट, कहा- कलाकारों से माफी मांगे भाजपा

अपने ट्वीट में अखिलेश ने इस घटना को घोर निंदनीय बताया है और इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भाजपा देश के कलाकारों से माफी मांगे. बता दें कि अखिलेश का यह ट्वीट लखनऊ घराने की सूफी-कथक डांसर मंजरी चतुर्वेदी के आरोप से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
मंजरी चतुर्वेदी के आरोप पर अखिलेश यादव का ट्वीट (फाइल फोटो: PTI) मंजरी चतुर्वेदी के आरोप पर अखिलेश यादव का ट्वीट (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

  • लखनऊ के सरकारी कार्यक्रम में हुआ था विवाद
  • मंजरी चतुर्वेदी के परफॉर्मेंस को बीच में रोका गया

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर अपनी बात रखी है. एक ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव ने कहा, "एक सरकारी आयोजन में विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी के पूर्व नियोजित कव्वाली-आधारित नृत्य को बीच में ही ये कहते हुए रोक देना कि 'कव्वाली नहीं चलेगी यहां'. उप्र की समृद्ध गंगा-जमनी संस्कृति को संकीर्ण सोच से मारना है."

Advertisement

अपने ट्वीट में आगे अखिलेश यादव ने इस घटना को घोर निंदनीय बताया है और इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भाजपा देश के कलाकारों से माफी मांगे. बता दें कि अखिलेश का यह ट्वीट लखनऊ घराने की सूफी-कथक डांसर मंजरी चतुर्वेदी के आरोप से जुड़ा हुआ है.

लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में विवाद हो गया. यहां मशहूर कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी को परफॉर्मेंस के दौरान ही बीच में रोक दिया गया. आरोप है कि जब वह कव्वाली पर परफॉर्म करने वाली थीं तभी सरकारी अधिकारी आए और तुरंत कार्यक्रम बंद करने को कहा गया. जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है, हालांकि सरकार की ओर से सफाई में कुछ और ही तर्क दिया जा रहा है.

Advertisement

यहां कव्वाली नहीं चलेगी...

आजतक से बात करते हुए मंजरी चतुर्वेदी ने कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा ही आमंत्रित किया गया था. सरकार की ओर से परफॉर्मेंस के लिए 45 मिनट का वक्त दिया गया था, लेकिन बीच में ही म्यूजिक को बंद कर दिया गया. मुझे लगा कि कोई टेक्निकल दिक्कत होगी, लेकिन तभी अगले परफॉर्मेंस का अनाउंसमेंट कर दिया गया.

मंजरी चतुर्वेदी ने कहा कि जब मैंने इसके बारे में पूछा तो मुझे कहा गया कि यहां कव्वाली नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि मेरी परफॉर्मेंस इसलिए रोकी गई क्योंकि मैं कव्वाली पर परफॉर्म करने वाली थी.

योगी सरकार के कार्यक्रम में रोका गया कथक डांसर का परफॉर्मेंस

नृत्यांगना ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उनके परफॉर्मेंस को रोका गया हो. ये सब पहले से ही तय था, आयोजकों को भी इसकी जानकारी थी. लेकिन ये चौंकाने वाली बात है कि मेरे ही गृहनगर में मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया गया है.

सरकार ने दी नई दलील

जब इस विवाद पर राज्य सरकार से सवाल पूछा गया तो उनकी ओर से बिल्कुल अलग कहानी बताई गई. यूपी सरकार के अधिकारियों ने कहा कि मंजरी चतुर्वेदी के दो परफॉर्मेंस हो गए थे और तीसरा होने ही वाला था. लेकिन कार्यक्रम काफी लेट चल रहा था और अगला कार्यक्रम ब्रज डांस का था.

Advertisement

आयोजकों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले हम सभी को मौका देना चाहते थे. क्योंकि मुख्यमंत्री के आने के बाद सीधे डिनर का कार्यक्रम था. इसलिए आयोजक और परफॉर्मर में कुछ विवाद हुआ था.

विवाद पर आयोजकों ने कहा है कि मंजरी चतुर्वेदी के परफॉर्मेंस को हर किसी ने सराहा है. उनके कार्यक्रम को बीच में इसलिए रोका गया था क्योंकि समय की कमी थी, इसमें किसी तरह का धार्मिक मुद्दा नहीं है. आपको बता दें कि मंजरी चतुर्वेदी मशहूर सूफी-कथक डांसर हैं, वह लखनऊ घराने से ही ताल्लकु रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement