IND vs SA: कोलकाता के रास्ते स्वदेश लौटेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे रद्द कर दिया गया था.

Advertisement
South African Cricket Team South African Cricket Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी. मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोराना वायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई है.

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अब सोमवार को कोलकाता पहुंचेगी और फिर मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी.

Advertisement

तय कार्यक्रम के मुताबिक अफ्रीकी टीम दुबई के रास्ते स्वदेश पहुंचेगी. डालमिया ने कहा, 'वे (दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम) सोमवार को यहां पहुंचेगी और अगले दिन सुबह स्वदेश के लिए रवाना होगी. हमने इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है.'

8 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, महाशतक से किया था धमाका

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था.

इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement