फूड ऐप ने महिलाओं के लिए शुरू की 'पीरियड लीव', सोनम कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

सोनम कपूर इस वक्त लंदन में अपने पति आनंद आहूजा के साथ हैं. लॉकडाउन के दौरान वे भारत में ही थीं. जब लॉकडाउन में छूट मिली तो वे दोनों वापस लंदन चले गए.

Advertisement
सोनम कपूर सोनम कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बेबाक विचारों को लोगों के सामने रखने में कभी संकोच नहीं करती. चाहे वो सोशल मीड‍िया हो या फिर फिल्म, सोनम कई बोल्ड मुद्दों पर काम करने या बोलने से पीछे नहीं हटती. हाल ही में उन्होंने ऐसी ही बेबाकी का पर‍िचय देते हुए एक कंपनी द्वारा महिला कर्मचार‍ियों के लिए लॉन्च पीरियड लीव की तारीफ की है.

Advertisement

सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस फूड ऐप की पहल को सराहा है. उन्होंने लिखा- कभी ना होने से बेहतर देर से होना है. दरअसल, जोमाटो के फूड ऐप ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए इस पीरियड लीव को शुरू किया है. उनकी इस पहल से सोनम काफी खुश और इंप्रेस हैं. सोनम पहले भी सोशल मीड‍िया के जर‍िए तारीफ करने या श‍िकायत करते हुए नजर आ चुकी हैं. पिछले दिनों बहन रिया कपूर ने जब इंस्टाग्राम को लेकर एक श‍िकायत की थी तो सोनम ने भी इस सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म के नियमों पर उंगली उठाई थी.

लंदन में पति आंनद संग हैं सोनम कपूर

बता दें सोनम कपूर इस वक्त लंदन में अपने पति आनंद आहूजा के साथ हैं. लॉकडाउन के दौरान वे भारत में ही थीं. जब लॉकडाउन में छूट मिली तो वे दोनों वापस लंदन चले गए. पिछले दिनों आनंद के बर्थडे पर सोनम ने स्पेशल सरप्राइज दिया था.

Advertisement

20 साल से अक्षय कुमार के इंतजार में फैन, एक्टर ने ट्वीट करके पूरी की विश

'दिल चाहता है' के 19 साल पूरे, डायरेक्टर फरहान ने शेयर किया वीड‍ियो

बात करें फूड एप जोमैटे के चीफ एग्जीक्यूट‍िव दीपिंदर गोयल ने शन‍िवार को मेल के जर‍िए अपने कर्मचार‍ियों को इसकी जानकारी दी. इस लीव के तहत महिला कर्मचारी साल में 10 दिन का पीरियड लीव ले सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement