जब रोहित शर्मा विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे थे, तो क्रिकेट जगत इस सलामी बल्लेबाजों को गौर से देख रहा था. रोहित ने गुरुवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी 115 रनों की पारी को आगे बढ़ाया और ओपनिंग के डेब्यू में 176 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सबसे बढ़कर रोहित ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले पहले विकेट के लिए 317 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.
बांग्लादेश में रोहित से कही थी ये बात...
सरहद पार बैठे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी खुद को रोक नहीं पाए और इस भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की. उन्हें 2013 में ही रोहित शर्मा की असली क्षमता का एहसास हो चुका था. शोएब अख्तर ने कहा, 'तब बांग्लादेश में मैंने रोहित से कहा था कि वह अपने नाम के आगे G लगा ले और 'ग्रेट रोहित शर्मा' कर ले. क्योंकि हिंदुस्तान में तुमसे बड़ा बल्लेबाज कोई नहीं है.'
शोएब अख्तर ने रोहित को एक सलाह भी दी थी. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मैंने रोहित से कहा था कि वह आत्मविश्वास बढ़ाए और अपने अंदर वो जज्बा ले आए. शायद उन्हें इसे अमल में लाने में थोड़ा वक्त लगा, वनडे में तो उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया. उनके पास टाइमिंग बहुत अच्छी है. शॉट्स पूरे हैं.'
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा, 'रोहित को आलोचना से गुजरना पड़ा है कि 6-7 साल से खेल रहे हैं और उनके पास टेस्ट क्रिकेट वाली तकनीक नहीं है. असल में मसला ये नहीं है कि उनके पास तकनीक नहीं है, दिक्कत यह है कि वह टेस्ट मैच के प्लेयर बनने चले जाते हैं. वह टेस्ट मैच की तकनीक के अंदर अपने आप को बहुत ज्यादा फंसा लेते हैं.'
आखिरकार रोहित शर्मा को टेस्ट मैच समझ में आ गया
शोएब अख्तर ने कहा कि रोहित को सिर्फ वही करना चाहिए जो सहवाग करते थे. उन्होंने कहा, 'सहवाग क्रीज पर उतरते ही अपने स्वाभाविक खेल पर आ जाते थे और गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर देते थे. और आखिरकार रोहित शर्मा को अब यह बात समझ में आ गई कि उन्हें टेस्ट मैचों को भी वनडे की तरह खेलना है. वही वनडे वाला रोहित शर्मा टेस्ट मैच में खेले, तो रन कर जाएगा.'
दरअसल, 'हिटमैन' रोहित शर्मा को जैसे ही टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला, उन्होंने रनों की बरसात कर दी. टेस्ट में ओपनिंग में डेब्यू करते हुए 32 साल के इस 'मुंबइया' बल्लेबाज ने कमाल कर दिखाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 176 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. 244 गेंदों की पारी में उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के लगाए.
aajtak.in