फिल्म शिकारा का नया पोस्टर रिलीज, लीड एक्टर्स की दिखी केमिस्ट्री

फिल्म शिकारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब मेकर्स ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म में लीड रोल कैरेक्टर्स आदिल खान और सादिया नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आदिल खान और सादिया आदिल खान और सादिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

फिल्म "शिकारा" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब मेकर्स ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है. फिल्म में लीड रोल कैरेक्टर्स आदिल खान और सादिया नजर आ रहे हैं. फिल्म के नए पोस्टर में कपल बेहद खुश और प्यार में नजर आ रहा है. वी.वी.सी फिल्म्स ने नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा 7 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ये फिल्म विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. मूवी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. इसमें पलायन से रियल फुटेज को शामिल किया गया है.

Advertisement

फिल्म में 4000 असली कश्मीरी पंडितों को किया शामिल

फिल्म में प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए, 30 साल पहले के वास्तविक फुटेज के साथ-साथ 4000 असली कश्मीरी पंडितों को शामिल किया गया है.

शिकारा के ट्रेलर को काफी सराहना मिल रही है. फिल्म की कहानी उन 4 लाख कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती है जिन्हें रातों-रात अपनी ही जमीनें छोड़कर दर-बदर होना पड़ा था. भावनाओं के उतार चढ़ावों से गुजरती एक प्रेम कहानी जो इस सारे घटनाक्रम के दौरान चलती रहती है. इसी लव स्टोरी के साथ-साथ निर्देशक ने उस पीड़ा को भी दिखाने की कोशिश की है जो उन लाखों लोगों के दिल में आज भी है.

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ट्रेलर को काफी पसंद किया है. कई लोग जहां अपनी तकलीफों को फिल्म की कहानी से जोड़ कर देख रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आक्रोश महसूस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement