पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने की धीमी शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार के कारोबार में धीमी तेजी के साथ शुरुआत की है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 12 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 25,880 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.40 अंकों या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 7,864 पर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार के कारोबार में धीमी तेजी के साथ शुरुआत की है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 12 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 25,880 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.40 अंकों या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 7,864 पर कारोबार कर रहे हैं.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.65 अंकों की तेजी के साथ 25,945.14 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.95 अंकों की बढ़त के साथ 7,869.50 पर खुला.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 27 अंकों की बढ़त के साथ 25,868 पर और निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 7,857 पर बंद हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement