SBI Cards IPO में आवेदन के लिए आज है अंतिम मौका, मिली 15 गुना ज्यादा बोली

एसबीआई कार्ड के आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में निवेश का आज अंतिम दिन है. बुधवार तक इसके लिए 15.49 गुना ज्यादा बोलियां मिली हैं. इस आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 750-755 रुपये के बीच रखा गया है. ग्राहकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी है, जिसमें 19 शेयर हैं.

Advertisement
SBI Cards IPO में निवेश का अंतिम मौका SBI Cards IPO में निवेश का अंतिम मौका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

  • SBI Cards IPO में आवेदन के लिए आज है अंतिम दिन
  • बुधवार तक इसके शेयरों के लिए 15.49 गुना ज्यादा बोलियां
  • IPO की प्राइस रेंज 750-755 रुपये के बीच रखी गई है

SBI Cards के आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में निवेश का आज अंतिम दिन है. इसमें निवेशक अच्छी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इस आईपीओ के लिए बुधवार तक 15.49 गुना ज्यादा बोलियां मिली हैं.

Advertisement

कंपनी 10,02,79,411 शेयरों के लिए आईपीओ लेकर आई है लेकिन कुल 1,55,35,33,765 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 57.18 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, गैर संस्थागत निवेशक कोटा 2.18 गुना, रिटेल 1.76 गुना, एसबीआई कर्मचारी कोटा 3.29 गुना तथा एसबीआई शेयरधारक कोटा 3.5 गुना सब्सक्राइब हुआ.

इसे भी पढ़ें: NRI को मिल सकता है Air India का 100 फीसदी हिस्सा, ये हैं कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

गौरतलब है कि QIB निवेशकों के लिए यह आईपीओ बुधवार को ही बंद हो गया, जबकि गुरुवार को यह रिटेल और अन्य निवेशकों के लिए भी बंद हो जाएगा.

ये है कीमत

इस आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 750-755 रुपये के बीच रखा गया है. इस आईपीओ में निवेश के लिए ग्राहक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी है, जिसमें 19 शेयर हैं. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 2,769 करोड़ रुपये जुटा चुकी है, जिसमें 12 म्यूचुअल फंड्स भी शामिल हैं.

Advertisement

40 फीसदी प्रीमियम की उम्मीद

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की क्रेडिट कार्ड शाखा SBI Cards इस आईपीओ के द्वारा 10,355 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद रखती है. सभी एनालिस्ट और ब्रोकरेज इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. इसका प्राइस बैंड से 750 से 755 रुपये रखा गया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यह अपर बैंड के 40 से 50 फीसदी प्रीमियम यानी करीब 1,000 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. यानी अगर किसी को इसके शेयर आवंटित होते हैं तो उसे पहले दिन ही 40 से 50 फीसदी का फायदा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग, वर्ल्ड बैंक ने की 12 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा

गौरतलब है कि एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज में 74 फीसदी हिस्सा एसबीआई का और 26 फीसदी हिस्सा प्राइवेट इक्वि‍टी फर्म कार्लिले समूह की भारतीय ईकाई सीए रोवर होल्ड‍िंग्स का है. इस आईपीओ के द्वारा एसबीआई अपने 0.66 करोड़ शेयर बेचकर करीब 500 करोड़ रुपये हासिल करेगी, जबकि 13.05 करोड़ शेयर बेचकर कार्लिले ग्रुप 9,855 करोड़ रुपये तक जुटा सकता है.

लिस्ट‍िंग के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 70,425 से 70,891 करोड़ रुपये तक हो सकता है. 2 लाख रुपये कम निवेश करने वालों को रिटेल यानी छोटा निवेशक और 2 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश करने वाले को शेयरहोल्डर वर्ग का निवेशक माना जा सकता है.

Advertisement

कितनी मजबूत है कंपनी

गौरतलब है कि एसबीआई कार्ड्स भारत के क्रेडिट कार्ड कारोबार में एचडीएफसी कार्ड्स के बाद दूसरा स्थान रखती है. इस कारोबार में इसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 18 फीसदी है. कंपनी द्वारा जमा दस्तावेजों के मुताबिक इसके क्रेडिट कार्ड की संख्या सालाना 25 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.देश भर में इसकी 21,961 शाखाएं और 44.55 करोड़ कस्टमर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement