रूस: व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी संग अस्पताल में भर्ती

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. रूस में अबतक कुल मामलों की संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement
व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता और उनकी पत्नी व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता और उनकी पत्नी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

  • रूस में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
  • व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस का महासंकट धीरे-धीरे दुनिया के हर कोने में पहुंच रहा है. रूस में अब कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है, यहां अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे अधिक केस हैं. मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव भी कोरोना वायरस की चपेट में आए और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

दिमित्री पेस्कोव ऐसे पांचवें बड़े रूसी अधिकारी हैं, जो कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इसके पहले रूस के प्रधानमंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसके बाद उनके पूरे स्टाफ को क्वारनटीन किया गया था.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पेस्कोव ने जानकारी दी कि उन्होंने करीब एक महीने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.

दिमित्री के अलावा उनकी पत्नी तत्याना भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. अभी दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि लंबे वक्त से व्लादिमीर पुतिन अपने घर से ही काम कर रहे हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम कर रहे हैं. रूस में अब भी कई प्रांतों में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को सख्त किया गया है और कोई ढील नहीं दी जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अभी तक रूस में दो लाख तीस हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जो कि अमेरिका के बाद दूसरे सबसे अधिक हैं. अभी तक रूस में दो हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है. रूस में अबतक 5.8 मिलियन लोगों के टेस्ट हो चुके हैं.

Advertisement

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की चपेट में करीब 43 लाख लोग आ चुके हैं, जबकि कुल मौत की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement