आडवाणी के बहाने वाड्रा का BJP पर निशाना, कहा- वरिष्ठों का सम्मान न करना शर्मनाक

रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा कि पार्टी के सबसे अहम स्तंभ रहे व्यक्ति को लंबे समय से भुला दिया गया है. जो नेता अपनी नीति और शासनकला को लेकर जाना जाता है, उसका सम्मान होना चाहिए और उसे इस तरह इग्नोर नहीं करना चाहिए. इस तरह अपने सीनियर की सलाह को न मानना शर्मनाक है.

Advertisement
रॉबर्ट वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद भारतीय जनता पार्टी के ‘लौह पुरुष’ लालकृष्ण आडवाणी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग के बाद देश की राजनीति में भूचाल-सा आ गया है, विरोधी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही हैं. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने भी फेसबुक पोस्ट लिख आडवाणी के पक्ष में बात रखी है. उन्होंने लिखा कि अगर हम अपने वरिष्ठों की सलाह को नहीं मानते हैं तो ये शर्मनाक है.

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा कि पार्टी के सबसे अहम स्तंभ रहे व्यक्ति को लंबे समय से भुला दिया गया है. जो नेता अपनी नीति और शासनकला को लेकर जाना जाता है, उसका सम्मान होना चाहिए इस तरह इग्नोर नहीं करना चाहिए. इस तरह अपने सीनियर की सलाह को न मानना शर्मनाक है.

एक विपक्ष के नेता के तौर पर मैंने उनका सम्मान किया है, ये काफी बुरा है कि उनकी पार्टी ने ही उन्हें भुला दिया.

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को एक ब्लॉग लिखा था, उनका ये ब्लॉग भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (6 अप्रैल) के अवसर पर लिखा गया है. इसमें उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे पहले देश है, फिर पार्टी और उसके बाद खुद हैं.

इसी ब्लॉग में उन्होंने ये भी लिखा कि जो भी पार्टी या व्यक्ति हमारे विपक्ष में हैं, हम उन्हें कभी अपने विरोधी की नजर से या फिर देशद्रोही की नजर से नहीं देखते हैं. उनके इस ब्लॉग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की थी और कहा था कि मुझे बीजेपी कार्यकर्ता होने पर गर्व है और गर्व है कि लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे महान लोगों ने इसे मजबूत किया है.

Advertisement

कई विपक्षी नेताओं ने साधा था निशाना

लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग के बहाने विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने गुरु के लिए क्या किया है, क्या यह हिन्दू धर्म है, मोदी हमें हिन्दू धर्म सिखाएंगे. उनके अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. 

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement