सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' में रोबोट बहु का किरदार निभाने वाली रिद्धिमा पंडित ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरियल 'हैवान' में एसपी अमृता शर्मा के किरदार की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है. इसपर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन रिद्धिमा ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. आज तक के साथ बातचीत में रिद्धिमा ने इस बारे में चर्चा की.
रिद्धिमा ने कहा," ये जिसे ट्रोल्स कहते हैं ना वो ऐसे हो गए हैं कि हम अगर खुद का भी मज़ाक उड़ाने चाहें तो उनको ऑफेंस किये बिना हम खुद का भी मज़ाक नहीं उड़ा सकते. ये लोग सुबह उठते ही इस मोटो से हैं कि किसी को कैसे परेशान करें. हम आते हैं वहां पर पॉजिटिविटी स्प्रेड करने और इन ट्रोल्स करने वालों का ऐसा है कि कैसे किसी को नीचा दिखाएं. उस इंसान ने अपने दिल की बात कहने की कोशिश की थी हम इतनी मेहनत करके वर्दी पहनते हैं और आप लोग बस ऐसे ही चढ़ा लेते हैं उस वर्दी को.
इसपर मेरा जवाब सिर्फ यही था कि हम भी एक्टर्स बहुत मेहनत करते हैं तब जाकर हम ऐसे रोल्स में कास्ट होते हैं, जहां पर हम इतने सम्मानपूर्ण प्रोफेशन को पोट्रे करते हैं. वो लोग सिर्फ कुछ घंटे की फिल्म देखते हैं. उन्हें नहीं पता क्या कि उस फिल्म को बनाने में एक साल गया है.'
'इतने लोगों की मेहनत होती है उसे बनाने में. अगर आज के समय की बात करूं तो सबसे ज़्यादा कोरोना की चपेट में एक्टर्स आएगे क्योंकि बाकी सब तो प्रोटेक्शन में हैं. मुझे खुद आज तीन महीने से ऊपर हो गए हैं, जब भी बहार गई हूं मास्क और ग्लव्स पहनकर गई हूं. डर लगता है कि जब शूटिंग स्टार्ट होगी तो बिना ग्लव्स और मास्क के शूट करना पड़ेगा. एक एक्टर का जॉब भी बहुत डिफिकल्ट होता है'.
साथ ही रिद्धिमा ने ये भी कहा कि," मैंने एक्टिंग ज्वाइन ही इसलिए की थी क्योंकि मुझे बचपन में पता ही नहीं था की मुझे क्या बनना है. मुझे कभी डॉक्टर बनना होता था, कभी एस्ट्रोनॉट बनना होता था, कभी इंजीनियर, कभी पुलिस, तो मुझे ख़ुशी है इस बात की है कि मैं एक्टर बनकर अपने सपने को जी रही हूं. उसमें मेरे मम्मी-पापा को भी बहुत ख़ुशी मिलती है."
लॉकडाउन से पहले छोटे पर्दे पर रिद्धिमा सीरियल 'हैवान' में नज़र आईं थी. अब जहां धीरे-धीरे सभी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो रही है वहीं रिद्धिमा भी तैयारी कर रही हैं छोटे पर्दे पर अपनी वापसी की. काम को लेकर रिद्धिमा ने कहा कि,"मैं एक एक्टर के तौर पर हमेशा तैयार ही रहती हूं. मैं बिलीव करती हूं कि जब काम अपने पास आए है तब हमें तैयार रहना चाहिए. फिलहाल तो बदकिस्मती से इस कोरोना की वजह से कोई क्लैरिटी ही नहीं है कि जो मैंने साइन किये हैं प्रोजेक्ट वो कब टेक ऑफ होंगे, होंगे की नहीं होंगे, तो मुझे नहीं पता की वो प्रोजेक्ट कब आएगा, मैं खुद इंतज़ार में बैठी हूं."
एक्ट्रेस अदिति गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, लेकिन खतरा है बरकरार
सीरियल्स के अलावा रिद्धिमा पंडित ने वेब सीरीज़ में भी काम किया है. हालांकि इस लॉकडाउन में कई पुराने सीरियल्स लौट कर आए, जिन्होंने दर्शकों का एंटरटेनमेंट तो किया लेकिन वेब सीरीज़ देखने वाली ऑडियंस में भी बहुत इज़ाफ़ा हुआ. इस विषय पर अपने एक्सपीरियंस को बताते हुए रिद्धिमा ने कहा कि,"मैं दो वेब सीरीज़ कर चुकी हूं. एक मैंने ऑल्ट बालाजी का 'हम' किया है और दूसरा वूट का 'यो के हुआ ब्रो'. बड़ा मज़ा आता है वेब सीरीज में काम करके.'
प्रवासी मजदूरों की मदद के बाद सोनू ने पुलिस को दिए 25 हजार फेस शील्ड
'वहां पर बहुत क्रिएटिव फ्रीडम भी है और एक फिल्म के तौर पर शूट किया जाता है, तो अच्छा लगता है. लेकिन जो टेलीविजन की पहुंच है वो हमेशा रहेगी. मुझे नहीं लगता की ये लॉकडाउन की वजह से ज़्यादा लॉन्ग टर्म ऑडियंस टीवी से दूर रह पायेगी. टीवी की जो ऑडियंस है वो नए सीरियल्स के साथ लौट आएगी, लेकिन वो नए सीरियल्स बनाने के लिए हम एक्टर्स को बाहर निकलना होगा, और इस सिचुएशन में सभी थोड़ा हिचकिचा रहे हैं."
साधना कुमार