फरवरी में 0.25% कटौती कर सकता है: बोफा-एमएल

रिजर्व बैंक मंगलवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा, लेकिन फरवरी में यह इसमें 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका-मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) की एक रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया गया है.

Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय रिजर्व बैंक

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

रिजर्व बैंक मंगलवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा, लेकिन फरवरी में यह इसमें 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका-मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) की एक रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में नीतिगत दरों में चौथाई फीसदी की कटौती के बाद और कटौती की गुंजाइश नहीं बचेगी, लेकिन केंद्रीय बैंक अपने उदार रुख को जारी रखेगा. बोफा-एमएल के शोध नोट में कहा गया है, हमारा अनुमान है कि पिछली बार आधे प्रतिशत की कटौती के बाद अब गवर्नर रघुराम राजन मंगलवार को ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति बनाए रखेंगे.

Advertisement

वह आखिरी चौथाई फीसदी की कटौती फरवरी में करेंगे. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने 29 सितंबर को मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में उम्मीद से अधिक 0.50 प्रतिशत की कटौती की थी.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement