बचपन में गुरुद्वारे में तबला बजाया करता था: रणवीर सिंह

जय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली इस फिल्म में रणवीर ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को लेकर रणवीर से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

पूजा बजाज / आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज हो गई है. फिल्म में रणबीर की बाजीराव किरदार के लिए खूब सराहना हो रही है. संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली इस फिल्म में रणवीर ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को लेकर रणवीर से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

Advertisement

खबरों के मुताबिक पेशवा के वंशजों को आपका बाजीराव बनना नहीं पसंद था?
कई बातें चल रही हैं, मैं बस यही कहना चाहूंगा कि‍ पहले आप फिल्म देख लें फिर किसी निर्णय पर आएं.

एक राजा को नाचते हुए देखने पर भी कई लोगों ने आपत्ति जताई है.
मैं उस गाने से बहुत खुश हूं, हमें पता है कि‍ हम क्या बना रहे हैं, हम डॉक्यूमेंट्री नहीं बना रहे थे. इस फिल्म की शुरुआत में फिल्म के काल्पनिक होने की भी बात साफतौर से की गई है.

आपको लगता है की कॉन्ट्रोवर्सी होने से फिल्म को पब्लिसिटी मिलती है?
वैसी पब्लिसिटी किसे चाहिए? उससे बड़ी नेगेटिव फीलिंग आती है.

जब 'मुगल ए आजम' बनी थी तो शूटिंग के दौरान पृथ्वीराज कपूर पूरे वक्त अकबर की मुद्रा में रहते थे, क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ?
हां, किसी किरदार को पर्दे पर जीना, बहुत ही मुश्किल काम होता है, मैंने सि‍र के बाल निकलवाए, अपनी आवाज और बात करने का तरीका बदला, राजा की तरह बॉडी बनाई, 2-2 घंटे तैयारी में लग जाते थे. तो यह सब करने के बाद मैं बस 'बाजीराव' के मोड़ में रहता था.

Advertisement

आपका मराठी लहजा भी काफी दिलचस्प है, यह कैसे हुआ?
मैं लगभग 21 दिनों तक लगातार उसकी प्रैक्टिस करता रहा, और फिर जाकर वो मराठी लहजा कर पाया. मैंने 'बैंड बाजा बारात' के लिए दिल्ली वाला लहजा, और रामलीला के लिए 'गुजराती' तरीके से बात करने का ढंग भी सीखा. 'बाजीराव' के लिए ऋषिकेश जी मुझे यह भाषा सीखाते थे.

अमिताभ बच्चन भी आपके सेट पर आए थे, आपने उनके सामने 'मल्हारी' गाना परफॉर्म किया?
मैं बहुत खुश हुआ, वो आए, मैंने पैर छुआ और उनके सामने परफॉर्म किया.

दीपिका 'हॉलीवुड' जाने के लिए तैयार हैं, क्या कहना चाहेंगे?
मैं बहुत खुश हूं और उनके लिए काफी गर्व महसूस करता हूं.

लेकिन दीपिका ने अभी तक कन्फर्म नहीं किया है कि‍ वो हॉलीवुड की फिल्म कर रही हैं?
बहुत सी चीजें हैं जो वो कन्फर्म नहीं करती हैं. उनका करियर है आप उनको पूछो. मैं हिंदी फिल्में कर रहा हूं, मुझसे हिंदी फिल्मों के बारे में पूछो.

प्रियंका और दीपिका के बाद आपका हॉलीवुड जाने का कोई प्लान है?
मैं हिंदी फिल्मों पर फोकस करना चाहता हूं. मैं बचपन से ही हिंदी फिल्मों में काम करना चाहता था. मैं काफी खुश हूं. बाजीराव मस्तानी मेरी आठवी फिल्म है.

प्रियंका और दीपिका से आपने क्या सीखा है?
दोनों 'मल्टीटास्कर' हैं, मैं उनसे यह सीखना चाहता हूं. दोनों अच्छे से एक टाइम पर कई काम कर जाती हैं.

Advertisement

आपने आदित्य चोपड़ा और रानी को बेटी होने पर विश किया?
हां, मैंने फोन किया था और बधाई दी., उनके लिए काफी खुश हूं.

आप आदित्य चोपड़ा की ही फिल्म 'बेफि‍करे' भी करने वाले हैं, शूटिंग कब और कहां होगी?
फिल्म पूरी तरह से फ्रांस में शूट की जाएगी और जब मेरे बाल बड़े हो जाएंगे तो शूटिंग शुरू होगी.

क्या फिल्म के लिए आपने फ्रेंच भी सीखी है?
मुझे नही पता फ्रेंच सीखनी है या नहीं, अभी तक कोई काम नहीं किया है. मैं बस 'बाजीराव' के रिलीज होने का इन्तजार कर रहा था और अब छुट्टियों पर चल जाऊंगा.

आदित्य चोपड़ा ने हमेशा शाहरुख को ही डायरेक्ट किया है और अब आपको करेंगे?
मुझे गर्व महसूस होता है, शाहरुख महान एक्टर हैं और उनके बाद आदित्य के द्वारा मुझे सि‍लेक्ट किया जाना, मेरे लिए काफी गर्व की बात है.

दीपिका ने बताया की आपका म्यूजिक के प्रति रुझान भी है?
हां मैं तरह-तरह के वाद्ययंत्र बचपन में बजाता था. गुरुद्वारे में तबला भी बजाता था. लगभग 7 साल तक तबला बजाया. मैं थिएटर में भी काम करता था. गाना भी जानता था.

क्या आप एडल्ट कॉमेडी करना चाहेंगे?
अभी कुछ नहीं कह सकता, स्क्रिप्ट्स के आने पर ही बोल पाउंगा.

Advertisement

नया साल आ रहा है ऐसा क्या है जो आप करना चाहेंगे?
ज्यादा पानी पीना चाहूंगा, मेडिटेशन, कसरत, मोटर साइकिल फिर से चलाना चाहूंगा, अच्छा खाना खाऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement