दीपक डोबरियाल ने अक्षय कुमार से छीना खिलाड़ी का खिताब

'तनु वेड्स मनु' में पप्पीजी के किरदार से दिल जीतने वाले और फिर 'प्रेम रतन धन पायो' में कन्हैया के रोल से हंसाने वाले दीपक डोबरियाल बॉलीवुड के नए खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.

Advertisement

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

'तनु वेड्स मनु' में पप्पीजी के किरदार से दिल जीतने वाले और फिर 'प्रेम रतन धन पायो' में कन्हैया के रोल से हंसाने वाले दीपक डोबरियाल बॉलीवुड के नए खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.

दीपक केशू रामसे के बेटे आर्यमान की फिल्म 'यह कैसा खिलाड़ी' में नजर आएंगे. आर्यमान इससे पहले 'रणबांका' फिल्म बना चुके हैं. लेकिन आर्यमान ने पिता की खिलाड़ी परंपरा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. मजेदार यह कि फिल्म दीपक डोबरियाल का जो कैरेक्टर है वह अक्षय की नकल करता है और वह अलग ही तरह का खिलाड़ी है.  दीपक फिल्म में एक्शन भी करेंगे. असली खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इस फिल्म में नजर आएंगे और वह एक स्पेशल गाने में दिखेंगे. दीपक फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग 7 मार्च से आगरा में करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement