बिक गया राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद, परिजनों ने खाली किया घर

सुपर स्टार राजेश खन्ना के परिवार ने उनका प्रतिष्ठित बंगला आशीर्वाद खाली कर दिया है और सारा सामान वहां से हटा दिया. उसके नए मालिक हैं कारोबारी शक्ति शेट्टी जिन्होंने दो दिनों पहले ही इस शानदार बंगले का सौदा पूरा कर लिया. बताया जाता है कि बांद्रा के कार्टर रोड स्थित यह बंगला 90 करोड़ रुपये में बिका. यह खबर मुबंई के समाचार पत्र मिड डे ने दी है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

सुपर स्टार राजेश खन्ना के परिवार ने उनका प्रतिष्ठित बंगला आशीर्वाद खाली कर दिया है और सारा सामान वहां से हटा दिया. उसके नए मालिक हैं कारोबारी शक्ति शेट्टी जिन्होंने दो दिनों पहले ही इस शानदार बंगले का सौदा पूरा कर लिया. बताया जाता है कि बांद्रा के कार्टर रोड स्थित यह बंगला 90 करोड़ रुपये में बिका. यह खबर मुबंई के समाचार पत्र मिड डे ने दी है.

Advertisement

पत्र के मुताबिक 602 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना यह बंगला ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी शक्ति शेट्टी ने खरीदा. लेकिन उन्होंने बंगले के लिए दी गई सही-सही कीमत बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी बताने से इनकार कर दिया कि वह कब गृह प्रवेश करेंगे.

राजेश खन्ना के बिजनेस पार्टनर प्रकाश ने कहा कि इस मकान के बिक जाने से हमें दुख है लेकिन काकाजी के बच्चे इस मकान के सच्चे उत्तराधिकारी हैं और उन्हें इसे बेचने का पूरा हक है. पत्र ने भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मकान की रजिस्ट्री के दौरान डिंपल अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ मौजूद थीं. उधर शेट्टी अपनी पत्नी के साथ वहां थे.

राजेश खन्ना ने अपनी फिल्म आशीर्वाद के सफल होने के बाद इसे खरीदा था. एक समय के सबसे सफल अभिनेता राजेंद्र कुमार ने यह बंगला उन्हें 1970 में साढे़ तीन लाख रुपये में बेचा था. उन्होंने पाली हिल्स में एक बंगला बनवा लिया था.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि यह बंगला राजेंद्र कुमार के लिए जरा भी भाग्यशाली नहीं रहा और उनकी फिल्में पिटती चली गईं. इसके विपरीत राजेश खन्ना को यह घर बहुत भाया. इस घर में रहते-रहते एक के बाद एक उनकी 15 फिल्में हिट हुईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement