लॉकडाउन में यूनिवर्सिटी के भीतर थे 3200 स्टूडेंट, पंजाब सरकार रद्द कर सकती है मान्यता

यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ये पता लगा कि यूनिवर्सिटी के अंदर करीब 3200 नेशनल और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स और फैकल्टी मौजूद हैं. जाहिर है सरकार के आदेश के बावजूद यूनिवर्सिटी में इनको रखा गया था. इसी वजह से जानकारी छुपाने को लेकर पंजाब सरकार ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई की है.

Advertisement
पंजाब में लॉकडाउन का हुआ उल्लंघन (फाइल फोटो) पंजाब में लॉकडाउन का हुआ उल्लंघन (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

  • यूनिवर्सिटी का एक स्टूडेंट निकला कोरोना मरीज
  • राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया नोटिस

पंजाब के जालंधर की एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी के खिलाफ राज्य की अमरिंदर सरकार ने एक बड़ा और कड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने उस यूनिवर्सिटी को सील करने के आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के खिलाफ राज्य सरकार का यह सख्त रुख इसलिए है क्योंकि वहां लॉकडाउन के बावजूद हजारों की संख्या विद्यार्थी और टीचर मौजूद थे.

Advertisement

दरअसल उस यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ये पता लगा कि यूनिवर्सिटी के अंदर करीब 3200 नेशनल और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स और फैकल्टी मौजूद हैं. जाहिर है सरकार के आदेश के बावजूद यूनिवर्सिटी में इनको रखा गया था. इसी वजह से जानकारी छुपाने को लेकर पंजाब सरकार ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई की है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यूनिवर्सिटी को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. नोटिस में यूनिवर्सिटी से सवाल पूछा गया कि क्यों ना जानकारी छुपाने को लेकर पंजाब सरकार से मिली आपकी मान्यता रद्द कर दी जाए.

पंजाब के मंत्री भूले सोशल डिस्टेंसिंग

वहीं दूसरी ओर गुरुवार को एक और खबर आई जिसके मुताबिक पंजाब के खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु सोशल डिस्टेंटसिंग का पालन करना भूल गए. खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण ने दावा किया कि फसल खरीद के दौरान किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. किसानों के लिए हैंड सैनिटाइजर और मास्क का बंदोबस्त भी सरकार की ओर से ही किया जाएगा और साथ ही वो किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की नसीहत देते हुए भी दिखाई दिए.

Advertisement

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि जब खुद ही मंत्री साहब पंजाब स्थित एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना पहुंचे तो वो सोशल डिस्टेंस के मायने भूल गए. उनके साथ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की पूरी भीड़ चल रही थी और आपस में फासला भी बेहद ही कम था. बता दें कि खाद्य आपूर्ति मंत्री अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान वो खुद और उनके साथ मौजूद लोग सोशल डिस्टेंस के मायने भूल गए और भीड़ की शक्ल में मंडी का मुआयना करने लगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement