प्रियंका चोपड़ा ने 'दिल धड़कने दो' की टीम को दी सरप्राइज ट्रीट

हुआ यूं कि 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग के दौरान एक दिन प्रियंका चोपड़ा अपने सीन को कई कोश‍िशों के बाद भी ठीक से शूट नहीं कर पा रही थीं. आखिरकार कई टेक देने के बाद सीन पूरा हुआ और डायरेक्टर जोया अख्तर ने भी शॉट ओके कर दिया. प्रियंका को भी अपना एक्ट अच्छा लगा और उन्होंने पूरी टीम को सरप्राइज ट्रीट देने का फैसला लिया.

Advertisement
Priyanka Chopra Priyanka Chopra

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

हुआ यूं कि 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग के दौरान एक दिन प्रियंका चोपड़ा अपने सीन को कई कोश‍िशों के बाद भी ठीक से शूट नहीं कर पा रही थीं. आखिरकार कई टेक देने के बाद सीन पूरा हुआ और डायरेक्टर जोया अख्तर ने भी शॉट ओके कर दिया. प्रियंका को भी अपना एक्ट अच्छा लगा और उन्होंने पूरी टीम को सरप्राइज ट्रीट देने का फैसला लिया.

Advertisement

प्रियंका ने बार्सिलोना के एक बार में 'दिल धड़कने दो' की टीम को दावत दी, जो सबके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग मशहूर मेडिटेरिनियन समुद्र में क्रूज पर की गई है, जो 5 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement