PM मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया जोर, कहा- घरों से बाहर ना निकलें बुजुर्ग

कोरोना वायरस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने जब भी देश से जो कुछ भी मांगा है लोगों ने उन्हें निराश नहीं किया है. पीएम ने कहा कि वे आज सभी देशवासियों से कुछ मांगने आएं हैं. पीएम ने अपनी मांग बताते हुए कहा कि मुझे आपका कुछ सप्ताह चाहिए, कुछ समय चाहिए.

Advertisement
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

  • पीएम बोले- जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें
  • कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंशिंग जरूरी: PM

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. भारत में भी इस महामारी के चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं. कई लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए पीएम मोदी ने गुरुवार की रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित किया.

Advertisement

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम ने कहा कि पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है. आम तौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है. लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है.

पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया काफी जोर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सोशल डिस्टेंसिंग को भी शामिल किया. प्रधानमंत्री ने कहा, "आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे." पीएम ने आगे कहा कि इस तरह की वैश्विक महामारी में, एक ही मंत्र काम करता है- 'हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ'. ऐसी स्थिति में, जब इस बीमारी की कोई दवा नहीं है, तो हमारा खुद का स्वस्थ बने रहना बहुत आवश्यक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम मोदी का मंत्र- हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ

पीएम ने भीड़ से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, "इस बीमारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए अनिवार्य है संयम. और संयम का तरीका क्या है- भीड़ से बचना, घर से बाहर निकलने से बचना. आजकल जिसे सोशल डिस्टेंसिंग कहा जा रहा है, कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में, ये बहुत ज्यादा आवश्यक है."

अगले कुछ सप्ताह घर से बाहर न निकलें सीनियर सिटीजन

पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा, "मेरा सभी देशवासियों से ये आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें. जितना संभव हो सके, आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पैंसठ की उम्र पार कर चुके नागरिकों को लेकर विशेष चिंता भी जताई. उन्होंने कहा, "मेरा एक और आग्रह है कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटिजन्स हों, 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हों, वो आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें."

यह भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू से आत्म संयम तक, पढ़ें कोरोना वायरस पर PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement