प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर ट्वीट करते हुए प्रशांत किशोर ने लिखा, ‘…या तो पूरी दुनिया ही मूर्ख है या फिर हम अधिक समझदार हैं. कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से हजारों की मौत हो गई, अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई और हम कह रहे हैं कि इसे अवसर में बदल देंगे और भारत को सबसे आगे ले जाएंगे’
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि एक वक्त था कि कभी प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काम करते थे, लेकिन 2014 चुनाव के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. पीके ने बीते दिनों जदयू से भी अपना रास्ता अलग कर लिया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आत्मनिर्भर भारत, आपदा को अवसर में बदलना
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. इसके लिए उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया.
इसी दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में सप्लाई चेन टूट गई है और कई देशों को काफी नुकसान हुआ है. पीएम बोले कि हम सुनते आए हैं कि 21वीं सदी भारत की होनी है, लेकिन अब इसे साबित करने का अवसर आया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इसके लिए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में उदाहरण भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भारत में कोरोना वायरस की एंट्री हुई थी तब देश में पीपीई किट या एन 95 मास्क नहीं बनता था लेकिन आज देश में रोजाना 2-2 लाख मास्क का प्रोडक्शन हो रहा है.
पीएम ने कहा कि हम राष्ट्र के रूप में एक अहम मोड़ पर खड़े हैं, जो हमारे लिए एक अवसर लेकर आई है.
aajtak.in