भारतीय संस्कृति पर कोर्स तैयार करेगी NCERT: जावड़ेकर

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी NCERt इतिहास से संबंधित भारतीय परंपरा और संस्कृति के बारे में कोर्स तैयार करेगी.

Advertisement
प्रकाश जावड़ेकर प्रकाश जावड़ेकर

BHASHA

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT इतिहास से संबंधित भारतीय परंपरा और संस्कृति के बारे में कोर्स तैयार करेगी.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय में भारत बोध व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'भारत की शिक्षा पद्धति ऐसी हो गई है कि हम भारत की संस्कृति के बारे में भूलते जा रहे हैं और शेष दुनिया को याद रखने पर जोर दे रहे हैं.'

Advertisement

मंत्री ने कहा कि दुनिया को जानना और याद रखना जरूरी है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम भारत और उसके गौरवशाली अतीत को भूल जाएं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हम एनसीईआरटी के साथ ऐसे कोर्स को आगे बढ़ायेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि हमारी सही पहचान हमारे अपने देश की पहचान के साथ शुरू होती है. बिना इसे जाने, हम दुनिया के बारे में छिपी बातों को नहीं जान पायेंगे. हमारा अपने अतीत के मूल्यों के बारे में चर्चा करने के बारे खुला रुख है.'

उन्होंने कहा कि दर्शनशास्त्र और इंडोलॉजी से जुड़े सभी छात्रों को इस व्याख्यान में शामिल होना चाहिए. जावड़ेकर ने कहा कि अगर हम भारत के बारे में नहीं जानेंगे तब हम अपनी सही पहचान के बारे में नहीं जान पायेंगे. ऐसे में हमें अपने देश की सही पहचान जाननी चाहिए.

Advertisement

इग्नू के कुलपति रविन्द्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि वे जल्द ही भारत बोध के बारे में एक नया औपचारिक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement