लॉकडाउन में सड़क पर कर रहे थे मस्ती, पुलिस ने ऐसे ली क्लास

शाम पांच के बाद मंदसौर की सड़कों पर अचानक भीड़ इकट्ठा होनी लगी, जबकि जिलाधिकारी ने 25 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. पुलिस के समझाने या धमकाने का ज्यादा असर लोगों पर दिखा नहीं. जिसके बाद प्रशासन ने एक अनूठा प्रयोग किया.

Advertisement
मस्ती कर रहे थे तो लिए एक्शन (प्रतीकात्मक फोटो- पीटीआई) मस्ती कर रहे थे तो लिए एक्शन (प्रतीकात्मक फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • मंदसौर,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

  • दिन भर घर में रहे बंद
  • शाम में सड़क पर करने लगे मस्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शाम पांच बजे घंटी, थाली और ताली बजाकर लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देने को कहा था. लेकिन कई लोगों के लिए यह मौज-मस्ती का टूल हो गया. मध्य प्रदेश के मंदसौर में पूरे दिन तो लोग घरों में बंद रहे लेकिन शाम पांच बजे थाली पीटने के लिए सड़क पर ऐसे निकले जैसे कि अब कोरोना वायरस का खात्मा ही हो गया हो.

Advertisement

शाम पांच के बाद मंदसौर की सड़कों पर अचानक भीड़ इकट्ठा होनी लगी, जबकि जिलाधिकारी ने 25 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. पुलिस के समझाने या धमकाने का ज्यादा असर लोगों पर दिखा नहीं. जिसके बाद प्रशासन ने एक अनूठा प्रयोग किया.

मंदसौर एसपी हितेश चौधरी ने कुछ पर्चे छपवाए, उसपर लिखा था, 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा.' एसपी के आदेश के बाद पुलिस के जवानों ने जिस किसी व्यक्ति को बेवजह सड़क पर घूमते देखा, उनके हाथों में यह पेम्पलेट देकर पहले तो उसकी फोटो खींची, बाद में उसे वॉट्सऐप पर वायरल किया. इस फैसले का असर यह हुआ कि सोशल साइट्स पर जुड़े अन्य लोगों ने पर्चे लिए फोटो खिचवाने वाले व्यक्ति का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. नतीजतन लोग अपनी खिंचाई से बचने के लिए स्वत: अपने घरों में घुस गए. थोड़ी देर में सड़कें फिर से खाली हो गईं.

Advertisement

मन्दसौर एसपी हितेश चौधरी ने आजतक से बातचीत में कहा, 'आज लोगों ने जनता कर्फ्यू में काफी अच्छा सहयोग दिया, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस खतरनाक बीमारी की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं. इस लिए हमनें एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया, लोगों की पर्चे पकड़ी हुई फोटो, सोशल मीडिया में वायरल करवाई. शहर में धारा 144 भी लागू है, ऐसे में जो लोग नियमों का पालन नही करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा. अगले 3 दिन कोई भी घर से ना निकलें.'

सोशल मीडिया में मन्दसौर एसपी के इस सोशल एक्सपेरिमेंट पर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग नियम तोड़ने वालों को जमकर लताड़ रहे हैं, कोरोना का खौफ इतना ज्यादा है कि लोग किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही करना चाहते.

और पढ़ें- मेट्रो-ट्रेन-बस बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, मरीजों की संख्या हुई 417

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम संदेश में लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मी, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी. उन्‍होंने ऐसे लोगों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम पांच बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटा-थाली बजाने की अपील की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement