रियलिटी शो करना चाहती हैं पटियाला बेब्स फेम अशनूर, ये है दिक्कत

अशनूर कौर ने कहा कि वे फिलहाल अपने टीनएज को एंजॉय करना चाहती हैं. इसलिए वे फिलहाल ऑनस्क्रीन मैरिड वुमन वाले रोल नहीं करना चाहतीं. अशनूर का कहना है कि टीनएज फिर से नहीं आएगी.

Advertisement
अशनूर कौर अशनूर कौर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

टीवी शो पटियाला बेब्स में टीनएजर मिनी का रोल प्ले करने वाली अशनूर कौर रियलिटी शो करनी चाहती हैं. पर उनके सामने एक समस्या है और वो है उनकी उम्र. बता दें कि शो में मिनी के तौर पर उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

रियलिटी शो करने में क्या है दिक्कत?

अशनूर कौर नेबातचीत में कहा, ''मैं जरूर रियलिटी शो करना चाहूंगी. पर मैं अभी भी एक माइनर हूं. कानूनी तौर पर मैं रियलिटी शोज में हिस्सा लेने के काबिल नहीं हूं. मुझे दो-तीन साल का इंतजार करना होगा.'' बता दें कि अशनूर कौर की उम्र फिलहाल 17 साल है.

Advertisement

लॉकडाउन में रिलीज हुआ खेसारी का दर्द भरा गाना, 24 घंटे में हुआ वायरल

दुबई में फंसे सोनू निगम पर मचा सोशल मीडिया पर बवाल, उठी गिरफ्तारी की मांग

'मैरिड वाले रोल नहीं करना चाहती'

इसके अलावा अशनूर कौर ने कहा कि वे फिलहाल अपने टीनएज को एंजॉय करना चाहती हैं. इसलिए वे फिलहाल ऑनस्क्रीन मैरिड वुमन वाले रोल नहीं करना चाहतीं. अशनूर का कहना है, ''मेरा टीनएज वापस नहीं आएगा. इसलिए मैं मैरिड रोल्स नहीं करना चाह रही.'' बता दें कि एक्टर्स जन्नत जुबैर, रीमा शेख और अवनीत कौर ऑनस्क्रीन बड़े रोल कर रहे हैं. वे सभी भी अशनूर की ही एज के हैं.

मेरे सामने पूरी जिंदगी पड़ी है

इस बारे में अशनूर का कहना है कि सबके अपने-अपने विचार हैं. मेरे कुछ अपने विचार हैं. हर कोई हर तरह का रोल करने को लेकर आजाद है. पर मेरे लिए ये मेरा और मेरे माता-पिता का फैसला है कि मुझे अपनी एज के हिसाब के ही रोल करने चाहिए. मेरे साामने मेरी पूरी जिंदगी पड़ी है लेकिन ये टीनएज वाले वक्त फिर नहीं आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement