सोमवार को तीन राज्यों के मुख्यमंत्री जयपुर, भोपाल और रायपुर में शपथ लेंगे. इन तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस कार्यक्रम में कई विपक्षी दलों के नेताओं के शिरकत करने की संभावना है. कांग्रेस ने तीन राज्यों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए 25 पार्टियों को न्योता भेजा है. राजस्थान में अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं चंद्रबाबू नायडू और स्टालिन. यहां फारूक अब्दुल्ला के साथ राजद के तेजस्वी यादव भी शिरकत कर सकते हैं.
सबसे पहले जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह होगा. दोपहर को भोपाल में कमलनाथ कुर्सी संभालेंगे. शाम में छत्तीसगढ़ की बारी है, जिसमें भूपेश बघेल सीएम पद की शपथ लेंगे. मैराथन बैठकों के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए लगी भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगी है. कमलनाथ सोमवार को भोपाल में एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.
इस समारोह में कई विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है और यह शपथ ग्रहण सामारोह विपक्षी एकता का मंच भी बनने वाला है. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे जंबूरी मैदान में होने जा रहा है. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, समाजवादी नेता शरद यादव, राकांपा के शरद पवार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सहित कई अन्य दलों के नेताओं के भी आने की संभावना जताई जा रही है.
इस आयोजन के लिए जंबूरी मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है. बीते दो दिनों से युद्धस्तर पर जंबूरी मैदान को आकर्षक ढंग से सजाने का अभियान जारी है.
उधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रविवार को राजभवन जाकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया. बघेल सोमवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 58 वर्षीय बघेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राज्यपाल के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बघेल का दावापत्र ग्रहण किया. उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर की शाम 4:30 बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.
इस आशय का पत्र राज्यपाल के सचिव जायसवाल ने भूपेश बघेल को सौंपा है. बघेल के साथ नवनिर्वाचित विधायक रवींद्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, रामपुकार सिंह, मोहम्मद अकबर, मनोज मंडावी, कवासी लखमा, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, विकास उपाध्याय, देवेंद्र यादव और कई अन्य विधायक भी थे.
इससे पहले, राजीव भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल के नाम की औपचारिक घोषणा की.
aajtak.in