काउंटिंग हॉल में बस 3 लोग ऑन कर सकेंगे मोबाइल फोन, जानें कौन

वोटों की गिनती के अब महज चंद घंटे बचे हैं. काउंटिंग हॉल के भीतर वोटों की गिनती के दौरान आयोग की शुचिता पर कोई सवाल न उठे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मोबाइल फोन इस्तेमाल के मामले में चुनाव आयोग के प्रमुख सचिव (Principal Secretary) सुमित मुखर्जी ने निर्देश दिया है कि काउंटिंग हॉल के भीतर सिर्फ तीन लोग अपना मोबाइल ऑन कर सकेंगे, जानिए कौन हैं वो तीन लोग जिन्हें मिली है अनुमति.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

वोटों की गिनती के अब महज चंद घंटे बचे हैं. काउंटिंग हॉल के भीतर वोटों की गिनती के दौरान आयोग की शुचिता पर कोई सवाल न उठे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव (Principal Secretary) सुमित मुखर्जी ने चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक आदेश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक काउंटिंग हॉल के भीतर सिर्फ तीन लोग अपना मोबाइल ऑन कर सकेंगे, जानिए कौन हैं वो तीन लोग जिन्हें मिली है अनुमति.

Advertisement

मुखर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि यह पत्र आयोग के निर्देशों पर ध्यान दिलाने के लिए लिखा जा रहा है. उन्होंने पत्र में बताया कि (ETPBS) इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड बैलट पेपर सिस्टम से वोटों की गिनती के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत पड़ती है. यह OTP सिर्फ मोबाइल पर आता है. ऐसे में आयोग ने आरओ, एआरओ और काउंटिंग सुपरवाइजर को मोबाइल रखने की अनुमति दी है. बताते चलें कि ETPBS का खास तौर पर इस्तेमाल पोस्टल वोट की गणना में किया जाता है.

देखकर तुरंत करना होगा स्विच ऑफ

1. निर्देश के अनुसार काउंटिंग के दिन यही तीन अफसर अपने वही मोबाइल फोन अपने पास रख सकेंगे जा ETPBS  से लिंक हैं.

2. इसके बाद ETPBS पर लॉगिन करने के वक्त फोन ऑन करना है, फिर जैसे ही OTP मिले, फोन तत्काल ऑफ करना होगा.

Advertisement

3. लॉग ऑन होने के बाद फोन को स्विच ऑफ करके काउंटिंग हॉल के बाहर वहां के सीनियर मोस्ट ऑफिसर को जमा कराएंगे.

4. ये फोन काउंटिंग खत्म होने तक स्विच ऑफ रहेंगे, किसी कारण से लॉग इन बंद हो जाए तो फोन कुछ सेकेंड को मिलेगा.

मोबाइल के लिए साइन करना होगा घोषणा पत्र

ये तीनों ही लोग जो मोबाइल रखेंगे, उन्हें सबसे पहले एक Declaration साइन करना होगा. इसमें मोबाइल इस्तेमाल को लेकर Dos और Don'ts लिखे होंगे.

सभी मोबाइल नंबरों की जानकारी दें CEO

सभी संबंधित सीईओ (Chief Electoral Officer) को कहा गया है कि वे जानकारी दें कि उनकी लोकसभा सीट में सभी सेंटरों में कितने मोबाइल फोन इस्तेमाल होंगे और इनके नंबर क्या हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement