दीपावली की रात हर ओर जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन मुंबई में एक पार्टी के दौरान हिंसा हो गई. पार्टी में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया.
वारदात मुंबई के डीएन नगर इलाके की है. एक बिल्डिंग में चल रही पार्टी के दौरान कुछ लोगों ने अचानक हमला बोल दिया. फायरिंग में देवेन देसाई नाम के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
खूनी वारदात की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है. बहरहाल, मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही थी.
aajtak.in