केरल में 85 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से ठीक होने के कुछ दिन बाद मौत हो गई. इस शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बुजुर्ग की मौत का दूसरा कारण है. 85 साल के वीरनकुट्टी मलप्पुरम के कीजाट्टूर के रहने वाले थे.
कोरोना पॉजिटव होने के बाद इस शख्स को मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह हार्ट अटैक से इनकी मौत हुई. जांच के दौरान इस शख्स की अंतिम दो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थीं. हालांकि इन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई थी. उम्र संबंधी दूसरी बीमारियों की वजह से इन्हें अस्पताल में ही रखा गया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
शनिवार सुबह जब डॉक्टरों को उनके तीसरे टेस्ट रिजल्ट का इंतजार था, तभी उनकी मौत हो गई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि इस मौत का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि उनके दो सैंपल नेगेटिव आए थे और वे दिल की बीमारियों की वजह से अस्पताल में थे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि इस शख्स की डेड बॉडी को उनके परिवार को दिया जाएगा और इस दौरान कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी नहीं होगा.
बता दें कि केरल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है और यहां पर कोरोना का संक्रमण हुआ है. कभी कोरोना लिस्ट में टॉप पर रहने वाले केरल में कोरोना के कुल संक्रमण मामलों की संख्या 396 है, यहां 255 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मात्र 3 लोगों की ही मौत हुई है.
गोपी उन्नीथन