पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से किडनैप एक डॉक्टर को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के बाद मेरठ से छुड़ा लिया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेरठ के एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली भी लगी है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले श्रीकांत गौड़ को 6 जुलाई को प्रीत विहार से कैब से आने-जाने के दरम्यान अगवा कर लिया गया था. डॉक्टर की खोज-बीन में दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के 200 से ज्यादा अफसर लगे थे.
ये थी पूरी घटना
दिल्ली में मेट्रो हार्ट एवं कैंसर अस्पताल प्रीत विहार के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ का 6 जुलाई को ओला कैब से अगवा कर लिया गया. वो अपने घर लौट रहे थे तभी कैब चालक और उसके साथी डॉक्टर को अगवा कर दादरी ले गए. इसके बाद बदमाशों ने डॉक्टर गौड़ को मेरठ ले गए और वहां एक घर में बंधक बनाकर 5 करोड़ फिरौती की मांग की. दिल्ली पुलिस से शिकायत के बाद मामले में छानबीन शुरू कर दी गई.
बता दें कि मेरठ के बदमाशों ने किडनैपिंग के लिए ओला कैब में पहले एंट्री की फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और काजगात तैयार करके, प्लान के मुताबिक किडनैपर सुशील ने फर्जी लाइसेंस पर ओला कैब ड्राइवर बना फिर डाक्टर को बैठाया उसके बाद इसके तीन साथियों ने मिलकर किडनैपिंग की.
ओला कैब चालक द्वारा अगवा किए गए डॉक्टर को को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद मेरठ के शताब्दीनगर सेक्टर-1 से छुड़ा लिया गया. गोलीबारी में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस का एक जवान भी गोली लगने से घायल हो गया.
केशवानंद धर दुबे