MBA और BEd कोर्स के लिए इग्नू में मौका. जानें- कैसे करना होगा आवेदन

IGNOU से MBA और BEd कोर्स करना चाहते हैं तो यहां जानें- पूरी डिटेल्स. ऐसे करना होगा आवेदन, यूं भरें फॉर्म.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

NTA IGNOU MBA, BEd Admission Test 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में दाखिले के लिए होने वाली MBA और BEd  कोर्सेज की एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी 2020 से शुरू होने जा रहे हैं. जो उम्मीदवार इन कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaignou.nic.in. पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.  आवेदन के लिए लिंक 29 फरवरी तक एक्टिव रहेगा.

Advertisement

परीक्षा के लिए एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को होगा. जिसके परिणाम 10 मई  से जारी किए जाएंगे. इस साल से  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  की ओर से एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इससे पहले परीक्षा IGNOU की ओर से आयोजित की जाती थी.

IIT बॉम्बे का सख्त नियम, देश विरोधी या समाज विरोधी गतिविधियों से दूर रहें छात्र

NTA IGNOU MBA, BEd admission test 2020: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaignou.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करें,

स्टेप 3-  रजिस्ट्रर  यूजिंग  डिटेल्टस डालें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5-  फॉर्म भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर सबमिट करें.

स्टेप 6-  अब पेमेंट करें.

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

IIM Lucknow में 100% प्लेसमेंट, हाईएस्ट पैकेज 55 लाख से भी ज्यादा

Advertisement

क्या है आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए फीस 600 रुपये देनी होगी.

कैसी होगी परीक्षा

BEd परीक्षा दो घंटे की होगी.  वहीं MBA परीक्षा भी  उसी तारीख को आयोजित की जाएगी, जिस तारीख को

BEd परीक्षा होगी. MBA परीक्षा  का समय 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement