जमात का मरकज कराया गया खाली, तेलंगाना-तमिलनाडु में 1200 लोग क्वारनटीन

दिल्ली में रात को मरकज से करीब 100 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को 3 बसों में भरकर ले जाया गया. हेल्थ विभाग की टीम ने इलाके के डीएम और पुलिस के साथ मिलकर इन्हें मरकज से निकाला. इसमें जो ज्यादा बीमार लग रहे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि संदिग्ध लोगों को नरेला में आइसोलेशन में भेजा गया है.

Advertisement
निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज से लोगों को बाहर निकाला गया (फाइल फोटो-PTI) निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज से लोगों को बाहर निकाला गया (फाइल फोटो-PTI)

अरविंद ओझा / आशीष पांडेय / शालिनी मारिया लोबो

  • दिल्ली/हैदराबाद/चेन्नई,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

  • देर रात मरकज को कराया गया खाली
  • कई संदिग्धों को नरैला में किया गया शिफ्ट
  • मरकज से गए लोगों की भी तलाश शुरू

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जमात के मरकज में आए जिस शख्स की मौत हुई थी, अब उसके परिवार को क्वारनटीन कर लिया गया है. इसके साथ ही तेलंगाना और तमिलनाडु में निजामुद्दीन स्थित मरकज आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. तेलंगाना में 194 लोगों को क्वारनटीन किया गया, जबकि तमिलनाडु में 981 लोगों की पहचान कर ली गई और इनका टेस्ट किया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में करीब 14 सौ लोग ठहरे हुए थे, जिसमें विदेशी भी शामिल थे. जमात के विदेशी मेहमानों में ज्यादातर मलेशिया और इंडोनेशिया के नागरिक हैं. दिल्ली आने से पहले ये ग्रुप 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में एक धार्मिक जलसे में शामिल हुआ था. इस जमात के कई लोगों के कोरोना से पीड़ित होने के मामले सामने आ चुके हैं. प्रशासन को जैसे ही इनका पता चला हड़कंप मच गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मरकज को खाली कराने का सिलसिला जारी

पुलिस, मेडिकल और WHO की टीम भी फौरन मौके पर पहुंची. देर रात तक मरकज को खाली कराने का सिलसिला चलता रहा. मरकज में शामिल 14 सौ लोगों में 11 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. इन 11 में 10 लोग इंडोनेशिया के नागरिक हैं. यहीं पर 64 साल के एक और शख्स की मौत होने के बाद 34 लोगों के सैंपल जांच के लिए LNJP अस्पताल भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच जान गंवाने वाले शख्स के 18 परिजनों को हैदराबाद में क्वारनटीन किया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किए गए संदिग्ध

दिल्ली में रात को मरकज से करीब 100 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को 3 बसों में भरकर ले जाया गया. हेल्थ विभाग की टीम ने इलाके के डीएम और पुलिस के साथ मिलकर इन्हें मरकज से निकाला. इसमें जो ज्यादा बीमार लग रहे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि संदिग्ध लोगों को नरेला में आइसोलेशन में भेजा गया है. इस लापरवाही को लेकर केजरीवाल सरकार भी सख्त नजर आ रही है. तब्लीगी जमात के सेंटर के मौलाना के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है.

मरकज के मौलाना ने दी सफाई

इस बीच मरकज की तरफ से मौलाना यूसुफ ने सफाई दी है कि लॉकडाउन लागू होने से पहले ही वहां पर देशी विदेशी गेस्ट ठहरे हुए थे. लिहाजा उन्होंने सरकार के आदेश का पालन किया कि जो जहां है वहीं ठहरे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही पुलिस मास्क, ग्लब्स समेत सारे एहतियात बरत रही है. वहीं पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement