निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 6.36 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 थी.
हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. न ही किसी के हताहत होने की कोई खबर है. सिर्फ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इसके चलते लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए थे. बीकानेर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई थी. भूकंप सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर आया था, इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. इस भूकंप से अबतक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं सामने आई थी.
इससे पहले दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी वहीं 60 अन्य लोग घायल हो गए थे.
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कानोलॉजी और सीस्मोलॉजी (फिवोलक्स) ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7.37 बजे (11.37 जीएमटी) 15 किलोमीटर की गहराई में आए भूकंप को दर्ज किया था . फिवोलक्स के अनुसार, भूकंप के बाद करीब 246 आफ्टरशॉक और 5 तीव्रता वाली दो हल्के भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे.
aajtak.in