चूहे के काटने से 10 दिन के बच्चे की मौत

आंध्र प्रदेश के गुंटूर सरकारी जनरल अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में चूहे के काटने से 10 दिन के बच्चे की बुधवार को मौत हो गई.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती बच्चे को चूहे ने काटा अस्पताल में भर्ती बच्चे को चूहे ने काटा

aajtak.in

  • गुंटूर,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:07 AM IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर सरकारी जनरल अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में चूहे के काटने से 10 दिन के बच्चे की बुधवार को मौत हो गई.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. वेनुगोपाल ने बताया कि आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. श्रीनिवास ने अस्पताल से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है और घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

Advertisement

हाथ में चूहे ने काटा
लक्ष्मी नाम की महिला ने इस बच्चे को 17 अगस्त को विजयवाड़ा जनरल अस्पताल में जन्म दिया था और उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण सर्जरी के लिए यहां भेजा गया था और उसके बाद उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा था.

अधीक्षक ने बताया कि उसकी मां ने बुधवार सुबह देखा कि उसके लड़के के दाएं हाथ की उंगलियों को चूहे ने काट लिया है. बच्चे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement