देश विरोधी नारेबाजी के विवाद के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नया बवाल सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में मनु स्मृति को जलाया गया है. इसके बाद कैंपस में फिर तनाव बढ़ने की आशंका है.
मनु स्मृति में महिला विरोधी कंटेंट का आरोप
सीपीआई (माले) की छात्र इकाई ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की अगुवाई में वाम दलों के छात्र संगठनों ने मनु स्मृति के पन्ने जलाए. सार्वजनिक तौर पर हुए इस कार्यक्रम में एबीवीपी के पूर्व सदस्य भी शामिल हुए. छात्रों का आरोप है कि मनु स्मृति में महिलाओं के विरोध में कई बातें लिखी हुई हैं.
इजाजत रद्द करने के बावजूद किया आयोजन
जेएनयू प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की इजाजत रद्द कर दिए जाने के बावजूद विवादित आयोजन किया गया है. इसके पहले नौ फरवरी को देश विरोधी नारेबाजी की घटना वाला समारोह भी इजाजत रद्द कर दिए जाने के बावजूद आयोजित किया गया था.
अंकित यादव / केशव कुमार