जेएनयू में नया विवाद, आइसा ने जलाए मनुस्मृति के पन्ने

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को जेएनयू कैंपस में मनु स्मृति को जलाया गया है. इसके बाद कैंपस में फिर तनाव बढ़ने की आशंका है.

Advertisement
वाम दलों के छात्र संगठनों ने मनु स्मृति के पन्ने जलाए वाम दलों के छात्र संगठनों ने मनु स्मृति के पन्ने जलाए

अंकित यादव / केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

देश विरोधी नारेबाजी के विवाद के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नया बवाल सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में मनु स्मृति को जलाया गया है. इसके बाद कैंपस में फिर तनाव बढ़ने की आशंका है.

मनु स्मृति में महिला विरोधी कंटेंट का आरोप
सीपीआई (माले) की छात्र इकाई ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की अगुवाई में वाम दलों के छात्र संगठनों ने मनु स्मृति के पन्ने जलाए. सार्वजनिक तौर पर हुए इस कार्यक्रम में एबीवीपी के पूर्व सदस्य भी शामिल हुए. छात्रों का आरोप है कि मनु स्मृति में महिलाओं के विरोध में कई बातें लिखी हुई हैं.

Advertisement

इजाजत रद्द करने के बावजूद किया आयोजन
जेएनयू प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की इजाजत रद्द कर दिए जाने के बावजूद विवादित आयोजन किया गया है. इसके पहले नौ फरवरी को देश विरोधी नारेबाजी की घटना वाला समारोह भी इजाजत रद्द कर दिए जाने के बावजूद आयोजित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement