'जीवित देवी' का बाल भी बांका नहीं कर पाया नेपाल में आया महा भूकंप

नेपाल में पिछले हफ्ते विनाशकारी भूकंप आने के बाद काठमांडू के दरबार स्क्वायर में बड़े बड़े मंदिर ढह गए लेकिन जीवित देवी के रूप में पूजी जाने वाली 9 वर्ष की कन्या के घर को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
File Photo: नेपाल की जीवित देवी कुमारी File Photo: नेपाल की जीवित देवी कुमारी

aajtak.in

  • काठमांडू,
  • 03 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

नेपाल में पिछले हफ्ते विनाशकारी भूकंप आने के बाद काठमांडू के दरबार स्क्वायर में बड़े बड़े मंदिर ढह गए लेकिन जीवित देवी के रूप में पूजी जाने वाली 9 वर्ष की कन्या के घर को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ.

कुमारी नाम की शहर की जीवित कन्या देवी उन बालिकाओं में शामिल है जिन्हें बालिग होने तक हिंदू देवी दुर्गा के प्रतीक के तौर पर पूजा जाता है और बाद में बदल दिया जाता है. बीते 25 अप्रैल की दोपहर में जब धरती डोलने लगी तो दरबार स्क्वायर के अधिकतर प्राचीन ढांचे ढह गए लेकिन जीवित देवी के छोटे घर में मामूली दरार ही आई.

Advertisement

इस स्थान पर रहने वाली पिछली कुमारियों के परिजन भी इस विश्वास के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर नहीं भागे कि कन्या देवी उन्हें अपने प्रभाव से बचा लेगी. पूर्ववर्ती कुमारी की मां ने नेपाली टाइम्स को बताया, ‘अगर वर्तमान कुमारी ने हमें सुरक्षा का आश्वासन दिया है तो हम जानते हैं कि हमें नुकसान नहीं होगा.’

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement