मनकेः भाव, सुर, लय के
विजयशंकर मिश्र,
प्रकाशन विभाग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स,
लोदी रोड, नई दिल्ली-3,
कीमतः 210 रु.
www.publicationsdivision.nic.in
इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की दुनिया चाहे जितनी देसी रही हो, इसके बारे में कहा और लिखा ज्यादातर अंग्रेजी में ही गया है. अक्सर निरक्षर या कम पढ़े-लिखे संगीत के पुरोधा-पुरुषों की जीवनियां तो अंग्रेजी में लिखी ही गई हैं, संगीत का इतिहास और दूसरी जानकारियां देने वाली किताबें भी ज्यादातर अंग्रेजी में ही लिखी गई हैं.
यानी सामान्य लोगों से पहले से ही दूर रहे शास्त्रीय संगीत को अंग्रेजी की किताबों ने और दूर करने का काम किया. शास्त्रीय संगीत के विविध पह्नों को हिंदी जैसी भाषा में लिखकर आम लोगों को शास्त्रीय संगीत के विविध पह्नों से जोड़ने का काम किया जा सकता था पर वह नहीं हुआ. यही वजह है कि पक्का संगीत आज भी एलीट तबके तक ही सिमटा हुआ है. इस दुखद स्थिति के बीच राहत की बात है कि गिनती के ही सही, कुछ लोग हिंदी में भी इस विधा पर लगातार लिख रहे हैं. विजयशंकर मिश्र उन्हीं थोड़े लोगों में हैं.
उनके साथ सुविधा यह है कि वे खुद तबलावादक हैं और बरसों से बच्चों को तबला सिखाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने धीरे-धीरे तबले से अपने संसार को विस्तृत किया और गायन, वादन, नृत्य-संगीत के इन तीनों अंगों पर चिंतन-मनन-लेखन करने लगे. संगीत के अलग-अलग मुद्दों पर शोध कर उन्होंने इस बारे में लगातार लिखा है. उसी क्रम में अब यह पुस्तक आई है. संगीत के विद्यार्थियों, संगीतसुधियों के लिए तो यह महत्व की है ही, सामान्य लोग भी चाहें तो इसे पढ़कर अपने अंदर सुर, ताल और लय की समझ पैदा कर सकते हैं.
इस पुस्तक को पढ़कर पाठक गायन, वादन और नृत्य की अनेक शैलियों से परिचित होने के अलावा और भी कई चीजें जान सकते हैं. मसलन, अलग-अलग घरानों की विशेषताएं, कई साजों का परिचय, शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में रेडियो-टीवी की भूमिका, बीसवीं सदी के संगीत का इतिहास, फिल्मों में शास्त्रीय संगीतज्ञों का योगदान आदि-आदि. ताल, तबला और पखावज पर भी किताब में विस्तार से चर्चा है. बच्चों को अनिवार्य संगीत शिक्षा देने के हिमायती मिश्र इस पुस्तक में उन्हें सिखाने की अलग और नई पद्धति की मांग करते दिखाई देते हैं.
बच्चों के लिए पारंपरिक बंदिशों के स्थान पर नई बंदिशों की जरूरत महसूस करने वाले मिश्र तो फिल्मी गीतों का सहारा लेने की बात भी इस किताब में करते दिखाई देते हैं. परंपरावादी संगीतकार उनकी इस बात से शायद सहमत न हों.
यह किताब हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का विधिवत इतिहास भले ही प्रस्तुत न करती हो लेकिन इसकी तमाम बातों की जानकारी जरूर देती है. तबला, पखावज, तानपूरा, घुंघरू, शहनाई, बांसुरी, ध्रुपद, धमार, ठुमरी, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी आदि के बारे में जानने को उत्सुक पाठक इससे लाभान्वित हो सकते हैं और कई संगीतकारों के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं. हां, किताब के तीन अध्याय ऐसे हैं जो सामान्य पाठकों के लिए नहीं हैं.
संगीत के गहन-गंभीर जानकार या विद्यार्थी ही इन्हें पढ़ और पचा सकते हैं. 'संगीत और छंद,' 'संगीत रत्नाकर का ताल' अध्याय और 'मध्यकालीन ग्रंथों में ताल' ऐसे ही पाठ हैं. ये अध्याय सहज-सरल ढंग से लिखी गई इस पुस्तक को रसभंग की स्थिति में डालने का काम करते प्रतीत होते हैं.
संजीव ठाकुर