मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया. बुधवार को लोढ़ा मुंबादेवी क्षेत्र के कुंभारवाड़ा में शिवसेना उम्मीदवार पांडुरंग सकपाल के समर्थन में आयोजित रैली में पहुंचे. लोढा ने कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक अमीन पटेल पर निशाना साधते हुए मतदाताओं के एक वर्ग के बारे में भी टिप्पणी की.
उन्होंने 1992 में मुंबई में हुए धमाकों का हवाला देते हुए कहा कि बम और गोलियों का निर्माण महज पांच किलोमीटर के दायरे वाली इन गलियों में किया गया था.
क्या बोले मंगल प्रभात लोढ़ा
लोढ़ा ने चुनावी सभा में कहा, 'आप ये भी याद रखिए कि 1992 के दंगों के बाद, इस मुंबई में कितने बम ब्लास्ट हुए, कितनी गोलियां चलीं, ये सारा उद्योगिस्तान यहां के 5 किलोमीटर की गलियों के अंदर है. और उनके वोट के साथ जो व्यक्ति चुनकर आएगा वो आने वाले समय में आपका क्या ध्यान रखेगा.'
लोढ़ा ने किसी विशेष क्षेत्र का नाम नहीं लिया लेकिन जिस जगह वो भाषण दे रहे थे वो भिंडी बाज़ार और नागपाड़ा जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के करीब है. लोढ़ा मुंबादेवी से शिवसेना उम्मीदवार पांडुरंग सकपाल के समर्थन में बोल रहे थे. सभा में शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने भी शिरकत की. लेकिन आदित्य वहां लोढ़ा का भाषण खत्म हो जाने के बाद पहुंचे.
प्रभात लोढ़ा का विवादित बयान
लोढ़ ने अमीन पटेल को लेकर कहा, 'जब बीजेपी और सेना के लोग शपथ ले रहे होंगे तब आपको कैसा लगेगा एक ऐसा व्यक्ति साथ में शपथ ले रहा होगा जो आप को ना मन से पसंद है, ना तन से पसंद है, ना जात से पसंद है और ना विचार से पसंद है.'
लोढ़ा ने ये भी आरोप लगाया कि पटेल सिर्फ एक खास समुदाय के हितों का ही ध्यान रखेंगे. दक्षिण मुंबई के घोडापदेव में 4000 ट्रांजिट कैंपों का हवाला देते हुए लोढ़ा ने कहा, 'एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए पूरा ट्रांजिट कैंप ही एक खास समुदाय को दे दिया गया. और जब कोई इमारत गिरती है तो मेरे यहां रहने वाले हिन्दू मराठी भाइयों को दर-दर भटकना पड़ता है.'
लोढ़ा ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का भी नाम लिया. उन्होंने एक नारा भी लगाया जिसमें पाकिस्तान का नक्शे से नाम मिटाने का जिक्र था.
मुस्तफा शेख