टॉप-50 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और दिलिप सांघवी शामिल

दुनिया के टॉप-50 अमीरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 27वें पायदान पर, अजीम प्रेमजी 43वें और दिलिप सांघवी 44वें स्थान पर हैं.

Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

दुनिया के टॉप-50 अमीरों की लिस्ट में तीन भारतीयों ने जगह बनाई है. ये तीन नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और दिलिप सांघवी के हैं. वेल्थ-एक्स कंपनी द्वारा जारी लिस्ट में 24.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 27वें पायदान पर हैं.

वहीं, अजीम प्रेमजी को 16.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ को लिस्ट में 43वां और दिलिप सांघवी को 16.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 44वां स्थान मिला है.

Advertisement

गौरतलब है कि दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में आईटी की दुनिया के बादशाह और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 87.4 अरब डॉलर यानी करीब 5.9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ फिर से एक बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. अमीर लोगों की संपत्ति के बारे में बताते हुए वेल्थ-एक्स कंपनी ने एक बार फिर लिस्ट जारी की है जिसमें कई हस्तियों के नाम शामिल हैं.

ये हैं दुनिया के टॉप-10 अमीर

  1. पहले नबंर पर बिल गेट्स हैं जिनके पास 87.4 अरब डॉलर की संपत्ति है.
  2. दूसरे नबंर पर अमाचिओ ओर्टेगा हैं जिनके पास 4.5 लाख करोड़ रुपये है.
  3. तीसरे नबंर पर ब्रेकशिरे हथवे के पास 4.1 लाख करोड़ रुपये है.
  4. चौथे नबंर पर जैफ बेजॉन के पास 3.8 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.
  5. पांचवें नबंर पर 3.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कोच इंडस्ट्रीज के डेविड कोचल है.
  6. छठे स्थान पर कोच इंडस्ट्रीज के चार्ल्स कोच हैं.
  7. सातवें स्थान पर ओरेकल कॉरपोशन के लैरी एलिसन हैं.
  8. आठवें स्थान पर फेसबुक के मार्क जकरबर्ग हैं जिनकी संपत्ति 2.9 लाख करोड़ रुपये है.
  9. लिस्ट में ब्लूमबर्ग ग्रुप के माइकल ब्लूमबर्ग को नौवे नबंर हैं.
  10. दसवां स्थान रिटेल कंपनी आईकेईए के इनग्वार कम्पर्ड को मिला है.

टॉप-50 में ये तीन भारतीय

  1. 24.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 27वें पायदान पर
  2. अजीम प्रेमजी 16.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 43वें स्थान पर
  3. दिलिप सांघवी 16.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 44वें स्थान पर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement