सांप्रदायिक बवाल के बाद त्रिलोकपुरी में 100 रुपये का मिल रहा दूध, 10 रुपये का अंडा

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सांप्रदायिक बवाल के बाद खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं. इलाके में दूध 100 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है, वहीं अंडे की कीमत भी 10 रुपये तक जा पहुंची है.

Advertisement
Trilokpuri Trilokpuri

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में सांप्रदायिक बवाल के बाद खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं. इलाके में दूध 100 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है, वहीं अंडे की कीमत भी 10 रुपये तक जा पहुंची है.

दो समुदायों के बीच गुरुवार को हुए संघर्ष के बाद से इलाके में निषेधाज्ञा लागू है. इसका फायदा उठाते हुए कालाबाजारी तेज हो गई है और रातोंरात जरूरी चीजों के दाम दोगुने हो गए हैं. अंग्रेजी अखबार 'द हिंदुस्तान टाइम्स' ने एक स्थानीय निवासी के हवाले से लिखा है कि 4 रुपये का अंडा अब दस रुपये का बिक रहा है और 24 रुपये का दूध का पैकेट 50 रुपये का मिल रहा है.

Advertisement

जहां ज्यादा हिंसा हुई है, वहां खाने-पीने की चीजों के दाम काफी बढ़ गए हैं. पुलिस लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण लगा रही है. ऐसे में यहां के लोगों का कहना है कि वह स्थानीय दुकानदारों की दया पर ही जी रहे हैं. संकरी गलियों में हजारों पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं और इलाके में अब भी तनाव है. इसका फायदा उठाते हुए छोटे दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए हैं और 'बैकडोर' से दोगुने दामों पर चीजें बेचनी शुरू कर दी हैं.

गौरतलब है कि घटना के बाबत शनिवार रात तक लगभग 70 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका था. दो गुटों के बीच शुक्रवार को पथराव हुआ था और कुछ ही समय में मामला शांत हो गया था. लेकिन शनिवार शाम फिर से हुई झड़प में पांच लोगों को गोली लगी थी. पथराव में 14 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 13 पुलिसकर्मी हैं.

Advertisement

 तस्वीरों में देखें: त्रिलोकपुरी में क्या हुआ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement