भूतों ने छुटाए माही गिल के पसीने

इस दुनिया में ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि भगवान है तो भूत भी है. लेकिन लोगों के साथ कुछ इत्तेफाक भी होते हैं. सतीश कौशिक निर्देशित "गैंग्स ऑफ घोस्ट्स" की शूटिंग के दौरान माही गिल के साथ भी ऐसा हुआ.

Advertisement
माही गिल माही गिल

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

इस दुनिया में ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि भगवान है, तो भूत भी है. लेकिन भूतों को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी सोच होती है. आपको ऐसे भी कई लोग मिल जाएंगे, जो भूतों से हुई अपनी मुलाकात की बात तो कहते हैं, लेकिन कोई तथ्य पेश नहीं कर पाते हैं. अगर भूतों के अनुभव बताने वाली कोई हसीना हो और वो भी फिल्मी दुनिया का जाना-पहचाना नाम, तो कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है.


Advertisement

ऐसा ही कुछ अनुभव अभिनेत्री माही गिल को भी हुआ है. सतीश कौशिक निर्देशित "गैंग्स ऑफ घोस्ट्स" की शूटिंग मुंबई के एक भुतहा घर में चल रही थी. शूटिंग के दौरान माही को घर में बुरी आत्माएं होने का एहसास हुआ. यही नहीं, शूटिंग रात को हुआ करती थी. ऐसे ही एक दिन जब रात को 2 बजे शूटिंग चल रही थी, तभी उन्हें अजीबोगरीब और काफी डरावनी आवाजें सुनाईं दीं. इन आवाजों ने उनके पसीने छुटा दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement