शिवसेना की प्रेशर पॉलिटिक्स, CM की लड़ाई के बीच एक और निर्दलीय विधायक का उद्धव को समर्थन

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के नेवासा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शंकर राव गड़ाख ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को समर्थन पत्र भी सौंप दिया.

Advertisement
निर्दलीय विधायक शंकर राव ने उद्धव ठाकरे को समर्थन पत्र भी सौंप दिया (फोटो- राजेश वारादकर) निर्दलीय विधायक शंकर राव ने उद्धव ठाकरे को समर्थन पत्र भी सौंप दिया (फोटो- राजेश वारादकर)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

  • मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना-बीजेपी में खींचतान
  • निर्दलीय विधायक ने दिया शिवसेना को समर्थन

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में खींचतान तेज है. इस बीच शिवसेना को एक और विधायक का साथ मिल गया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के नेवासा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शंकर राव गड़ाख ने सोमवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को समर्थन पत्र भी सौंप दिया. शंकर राव के समर्थन के साथ शिवसेना के पास अब 61 विधायकों का समर्थन है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं उसे अब 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है.

बता दें इससे पहले प्रहार जनशक्ति पार्टी ने भी शिवसेना को समर्थन दे चुकी है. प्रहार जनशक्ति पार्टी से दो विधायक जीते महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके चुने गए. प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू और राजकुमार पटेल ने शनिवार को शिवसेना को समर्थन दे दिया. बच्चू कडू अचलपुर सीट से तो राजकुमार पटेल मेलघाट सीट से विधायक हैं.

बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी घमासान जारी

हरियाणा में तो बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बन चुकी है लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर घमासान जारी है. दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है.

Advertisement

शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को एक बार फिर बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की याद दिलाई और कहा कि बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले को निभाना चाहिए. साथ ही उन्होंने एनसीपी के साथ जाने की अटकलों पर भी अपने पत्ते खोले और कहा कि राजनीति में विकल्प खुले रहते हैं. महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने चुनाव में 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement