महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में खींचतान तेज है. इस बीच शिवसेना को एक और विधायक का साथ मिल गया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के नेवासा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शंकर राव गड़ाख ने सोमवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को समर्थन पत्र भी सौंप दिया. शंकर राव के समर्थन के साथ शिवसेना के पास अब 61 विधायकों का समर्थन है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं उसे अब 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है.
बता दें इससे पहले प्रहार जनशक्ति पार्टी ने भी शिवसेना को समर्थन दे चुकी है. प्रहार जनशक्ति पार्टी से दो विधायक जीते महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके चुने गए. प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू और राजकुमार पटेल ने शनिवार को शिवसेना को समर्थन दे दिया. बच्चू कडू अचलपुर सीट से तो राजकुमार पटेल मेलघाट सीट से विधायक हैं.
बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी घमासान जारी
हरियाणा में तो बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बन चुकी है लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर घमासान जारी है. दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को एक बार फिर बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की याद दिलाई और कहा कि बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले को निभाना चाहिए. साथ ही उन्होंने एनसीपी के साथ जाने की अटकलों पर भी अपने पत्ते खोले और कहा कि राजनीति में विकल्प खुले रहते हैं. महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने चुनाव में 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती.
कमलेश सुतार