हार्बर लाइन में OHE फेल, लोकल ट्रेन सेवा बाधित

मुंबई सीएसटी से वडाला आने जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. दरअसल, मध्य रेलवे के हार्बर लाइन में शिवड़ी रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) फेल होने के कारण रेल सेवा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
मुंबई लोकट ट्रेन (फाइल फोटो) मुंबई लोकट ट्रेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

  • मुंबई CST से वडाला आने जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बाधित
  • मरम्मत का काम जारी, सुबह 5 बजे से आई दिक्कत

मुंबई सीएसटी से वडाला आने जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. दरअसल, मध्य रेलवे के हार्बर लाइन में शिवड़ी रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) फेल होने के कारण रेल सेवा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

वहीं वडाला से पनवेल और वडाला से गोरेगांव तक लोकल सेवा चलाई जा रही है. फिलहाल मरम्मत का काम किया जा रहा है. आज सुबह करीब 5 बजे OHE फेल होने से समस्या का सामना करना पड़ा.

कल्याण से सुबह 10.37 बजे से दोपहर 3.06 बजे तक चलने वाली सभी अप फास्ट लाइन सेवाओं को परेल तक के सभी स्टेशनों के अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. अप फास्ट लाइन पर फिर से डायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित समय से 20 मिनट पहले पहुंचेगी.

ट्रेन सेवा बाधित होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. मरम्मत का तेजी से जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement