केविन रॉबर्ट्स ने छोड़ा पद, हॉकले बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम CEO

केविन रॉबर्ट्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब उनकी जगह निक हॉकले को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. 47 साल के रॉबर्ट्स का करार अगले साल तक का था.

Advertisement
Kevin Roberts quits as Cricket Australia's CEO Kevin Roberts quits as Cricket Australia's CEO

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) केविन रॉबर्ट्स ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब उनकी जगह निक हॉकले को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. हॉकले इस समय आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी हैं. इसके अलावा उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुई में महिला वर्ल्ड कप की भी जिम्मेदारी संभाली थी.

Advertisement

रॉबर्ट्स ने एक बयान में कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के रूप में इस खेल का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. हमारे स्टाफ और खिलाड़ी शानदार लोग हैं, जिन्होंने इस खेल के लिए काफी कुछ किया. हमने जो साथ मिलकर हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है. मैं देश भर के समुदायों में वॉलियंटर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस खेल को अपना खून-पसीना दिया.'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में उथल-पुथल, CEO केविन रॉबर्ट्स की होगी छुट्टी

कोविड-19 महामारी के बीच अप्रैल में अपने मुख्यालय में 80 फीसदी कर्मचारियों को लंबी छुट्टी पर भेजे जाने के कारण रॉबर्ट्स की काफी आलोचना हुई थी.

सीए के चेयरमैन ईल इडिंग ने रॉबर्ट्स को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, 'केविन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है. उन्होंने हमेशा खेल को सर्वोपरि रखा. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं.'

Advertisement

47 साल के रॉबर्ट्स का करार अगले साल तक का था. उन्होंने जेम्स सदरलैंड के बाद सीए के सीईओ का पद संभाला था और इससे पहले वे सीए में ही मुख्य संचालन अधिकारी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement