ये रिश्ता... फैंस के लिए बुरी खबर, शो से बाहर होने जा रहे कार्तिक-नायरा, प्रोड्यूसर ने दी जानकारी

पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से कार्तिक और नायरा के बाहर होने की खबर सामने आ रही है. खुद इन स्टार्स के शो से बाहर होने की जानकारी शो के प्रोड्यूसर ने दी है.

Advertisement
कार्तिक और नायरा कार्तिक और नायरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का चहेता है. लंबे वक्त तक ये शो टीआरपी में टॉप पर रहा है. शो में कार्तिक और नायरा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. ये जोड़ी करीब 10 साल से इस शो के जरिए लोगों के दिलों में छाई हुई है. मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार शो में बड़ी लीप आने जा रही है जिसके बाद शो से कार्तिक और नायरा का किरदार एग्जिट ले लेगा.

Advertisement

शो के प्रोड्यूसर राजन साहिनी ने इंस्टाग्राम पर खुद इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''एक बोल्ड डिसीजन लेने का समय आ चुका है. अब फरवरी, 2020 से फ्रेश टीम के साथ शो आगे बढ़ेगा. मैं अपनी पुरानी गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहता. कैमरे के पीछे की अपनी टीम को फरवरी में होने वाली इस नई शुरुआत के लिए बेस्ट ऑफ लक. मेरी पसंदीदा जोड़ी की नई पीढ़ी...''

जब शख्स ने गुस्से में दी धमकी

कार्ति‍क- नायरा, दोनों की जोड़ी को कियारा के नाम से जाना जाता है. शो में ये जोड़ी उतार-चढ़ाव का सामना करती रहती है. शो में पिछले काफी समय से कार्तिक और नायरा के बीच खटास दिखाई जा रही है. कुछ समय पहले इससे परेशान होकर एक प्रशंसक ने इस बात की धमकी दे दी थी कि शो में दोनों का मिलाप दिखाया जाए. बचाव में प्रोड्यूसर ने कहा था कि वो लोगों के गुस्से को समझते हैं. ऐसा वाजिब भी है क्योंकि लोग फिल्म के किरदार के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

पिछले एक दशक से मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने कायरा के रूप में दर्शकों का मनोरंजन किया है. चाहें जो भी हो इसमें कोई दोराय नहीं कि कायरा की फैन फॉलोइंग देशभर में काफी तगड़ी है और शो से दोनों स्टार्स के बाहर होने के बाद प्रशंसकों को बहुत बुरा लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement