फिल्मों में अपने से छोटे लड़कों संग रोमांस करना चाहती हैं करीना कपूर

करीना कपूर 2 दशक से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. करीना ने अपने एक्टिंग करियर में कई नॉर्म्स को तोड़ा है. आगे भी करीना कुछ नया ट्राई करते रहना चाहती हैं.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों स्विटजरलैंड में हैं. वो वहां फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वहीं करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज पर्दे पर लगी है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में करीना ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है. करीना कपूर 2 दशक से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. करीना ने अपने एक्टिंग करियर में कई नॉर्म्स को तोड़ा है. आगे भी करीना कुछ नया ट्राई करते रहना चाहती हैं.

Advertisement

कम उम्र के लड़कों संग रोमांस करना चाहती हैं करीना

एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा- जब मैं ओल्ड हो जाऊंगी तो ऐसा रोल प्ले करना चाहती हूं जहां एक बड़ी उम्र की औरत एक छोटे लड़के यानी कम उम्र के लड़के संग रोमांस करती है और नॉर्म्स तोड़ती है. आगे करीना ने कहा कि दो अलग-अलग जेनरेशन के लोग प्यार में पड़ते हैं. आप प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का उदाहरण ले सकते हैं. मैं और सैफ भी अलग-अलग जेनरेशन से हूं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है और प्रोड्यूसर्स को अपना माइंड चेंज करने की जरूरत है.

बता दें कि हाल ही में फिल्म शिमला मिर्ची के ट्रेलर में भी ऐसा ही देखने को मिला है. ट्रेलर में हेमा मालिनी अपने बेटे की उम्र के लड़के (राज कुमार राव) के प्यार में पड़ जाती हैं. फिल्म को रमेश शिप्पी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी. ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

वहीं बात गुड न्यूज की करें तो बता दें कि फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement