लॉकडाउन बढ़ने की खबर से खुश करीना कपूर खान, शेयर किया Video

करीना ने लिखा, अब जब लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, हम सभी को घर पर रहकर इससे छुटकारा पाने में मदद करनी चाहिए. मैं आपसे घर में रहने का आग्रह करती हूं.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसे दो हफ्ते और बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं. इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ने का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ महाराष्ट्र ऐसा करने वाला तीसरा राज्य बन गया है. ऐसे में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक वीडियो के जरिए अपना सपोर्ट दिखाया है.

Advertisement

करीना ने किया फैन्स से आग्रह

वीडियो के जरिए करीना ने फैन्स को घर पर रहने के लिए कहा है. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप घर पर रहने और एकजुटता के बारे में बातें सुनेंगे. वीडियो के कैप्शन में करीना ने लिखा, 'अब जब लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, हम सभी को घर पर रहकर इससे छुटकारा पाने में मदद करनी चाहिए. हम सभी की इस समय में ताकतवर बनने की जरूरत है. हम इतनी दूर निकल आए हैं अब रुकना नहीं है. मैं आपसे घर में रहने का आग्रह करती हूं.'

बता दें कि करीना कपूर खान इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ क्वारनटीन में हैं. ऐसे में वे पुराने दिनों को याद कर रही हैं. साथ ही परिवार संग क्वालिटी टाइम भी बिता रही हैं. अपने दिन की वीडियो और फोटो भी करीना सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

Advertisement

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो करीना कपूर खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम मार्च के महीने के रिलीज हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उसे नुकसान उठाना पड़ा. इरफान खान स्टारर इस फिल्म में करीना कपूर एक पुलिस ऑफिसर बनी थीं. करीना कपूर खान अब आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. ये फिल्म दिसम्बर 2020 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement